Uncategorized

मंगलसूत्र लूटने वाले बदमाश,गिरफ्तार

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवारा थाना इलाके में महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले बदमाशो को 24 घंटो में ही गिरफ्तार करते हुए लूट का खुलासा कर दिया है। पकड़ाये गये दोनो बदमाश आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ लूट, चोरी, अवैध हथियार जैसै गंभीर अपराध पहले से दर्ज है। टीम ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन सहित लूटा गया मंगलसूत्र पुलिस ने बरामद कर लिया है। अफसरो से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादिया पुष्पा मीणा पति रामनारायण मीणा (53) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बैरागढ़ कला थाना खजूरी सडक में रहती है। वह अपनी पडोसन रुकमणी के साथ किसी काम से गई थी। जैसै ही वह मंगलवारा इलाके में मोड़ो की बगिया गेट के पास पहुंची तभी इतवारा चौराह की तरफ से उनके पीछे से आये दो पहिया वाहन सवार दो अजात युवको ने उनके गले पर झपट्टा मारकर गले में पहना सोने का मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गये। मंगलवारा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरु की। अफसरो ने लूटेरो की धरपकड़ के लिये क्राइम ब्रांच टीम बनाई। टीम को छानबीन के दौरान अहम सुराग हाथ लगे जिसके आधार पर पुलिस ने बरखेड़ी जहांगीराबाद में किराये से रहने वाले जुबेर पिता मेहफूज खान (22) और उसके साथी अजीम मेवाती पिता नसीम मेवाती (22) निवासी मोरारजी नगर थाना ऐशबाग को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपी बैटरी ऑटो चलाते है। पूछताछ में आरोपियो ने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। दोनो आरोपी पूर्व के रिकार्डशुदा है, जुबैर के खिलाफ थाना जहांगीराबाद, ऐशबाग, एमपी नगर, टीटी नगर और निशातपुरा थाने में 14 मामले वही अजीम के विरुद्व थाना जहांगीराबाद, एमपी नगर, निशातपुरा, कोहेफिजा, ऐशबाग पर भी चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट के दर्जन भर से अधिक प्रकरण दर्ज है।

बदमाशो को आगे की कार्यवाही के लिये 

Related Articles