Uncategorized

ग्राम शाहपुर माता बेदरी मंदिर में सात दिवसीय श्री रामलीला मेले का पूर्ण आहुति प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन

भोपाल । फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शाहपुर बैरसिया रोड पर प्राचीन माता वेदरी मंदिर में मकर संक्रांति के पावन पर्व 11 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक मंदिर समिति के द्वारा विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें श्री रामलीला का मंचन एवं प्रतिदिन हवन का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के क्षेत्र के हजारों ग्रामीण जन प्रतिदिन उपस्थित होते हैं। श्री रामलीला मेला एवं हवन के समापन अवसर पर भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने भगवान श्री राम जानकी की आरती कर पूर्णाहुति में आहुति दी। उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल मोहन सिंह जाट ने मेला समिति के संरक्षक महंत श्री श्री 108 श्री राम किशोर त्यागी जी महाराज का शाल श्रीफल फूल माला से स्वागत कर आशीर्वाद लिया। ग्राम पंचायत शाहपुर के सरपंच रामसेवक मीना ने बताया कि हर वर्ष प्राचीन माता वदरी मंदिर पर मंदिर समिति के द्वारा सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है मेले में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग माता के दर्शन कर श्री रामलीला मंचन का आनंद लेते हैं मेले में व्यापारियों के द्वारा खाने-पीने की दुकानों के साथ श्रृंगार एवं खिलौने की दुकान लगती हैं। ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे खरीदारी कर मेले का आनंद लेते हैं आज हमारे समापन अवसर पर भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने भगवान श्री राम की आरती के साथ प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण जनता के साथ जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles