Uncategorized
दुकानदार ने MBA छात्रा को धमकाया, बोला पुलिस मेरे आगे-पीछे घूमती है
भोपाल । मध्यप्रदेश के राजधानी में एक दुकानदार ने एमबीए की छात्रा को धमकी दे डाली। दुकानदार ने छात्रा का बैग भी फेंक दिया। साथ ही कहा कि पुलिस मेरे आगे पीछे घुमती है। फिलहाल, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद मुचलके पर छोड़ दिया।
भोपाल में होली की पूर्व संध्या पर एमबीए की एक छात्रा अपने पिता के साथ जहांगीराबाद बाजार में सामान खरीदने गई थी। सामान खरीदकर वापस जाते समय बाजार में फुल्की खाने के लिए रुकी और फुल्की के ठेके के पास खाली टेबल पर अपना बैग रख दिया। इतने में एक दुकानदार आया और युवती से बदतमीजी करते हुए धमकी देने लगा।
बता दें कि दुकानदार ने टेबल पर रखा युवती का सामान भी सड़क पर फेंक दिया। युवती ने जब कारण पूछा तो आरोपी धमकी देते हुए कहने लगा कि पुलिस मेरे आगे-पीछे घूमती है। एमबीए छात्रा की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने आईपीसी की धारा- 294, 506 और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने से मुचलके पर छोड़ दिया है।
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार, 25 साल की वैष्णवी साराठे पुत्री ओमप्रकाश साराठे न्यू सुभाष नगर, ऐशबाग की रहने वाली हैं। वैष्णवी एमबीए की छात्रा हैं। वह होलिका दहन वाली रात को अपने पिता के साथ बाजार गई थी। बाजार से सामान खरीदकर वह वापस अपने घर जा रही थी। जहांगीराबाद बाजार में उसने सामान खरीदा और घर जाने लगी। बाजार में सड़क किनारे एक्टिवा खड़ी कर उसके पिता उसी पर टिक गए। जबकि वैष्णवी ने सामान वाला बैग पास में रखी टेबल पर रख दिया। बैग टेबल पर रखते ही पास में कपड़े की दुकान चलाने वाला अधेड़ आया और सामान सड़क पर फेंक दिया। फेंकने से चीनी मिट्टी के कप फूट गए।
युवती ने पुलिस को बताया कि जब मैंने और पापा ने सामान फेंकने का कारण पूछा तो वह बोला कि मुझे निशार कहते हैं। पुलिस मेरे आगे-पीछे घूमती है। कहीं भी शिकायत कर दो, कुछ नहीं होने वाला है। विवाद के बाद पिता-पुत्री जहांगीराबाद थाने पहुंचे और शिकायत की। साथ में एक पुलिसकर्मी के साथ मौके पर आए तो दोबारा निशान पुलिसकर्मी के सामने धमकी देने लगा। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी को भी धमकाने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को भी हुलिए के आधार पर गिरफ्तार कर थाने से मुचलके पर छोड़ दिया है।