Uncategorized

जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

रायपुर । मंत्रालय में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जवान ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवान का नाम राकेश यादव है। घटना सुबह की बतायी जा रही है। जवान ने 6 से 7 राउंड फायर किये हैं। हालांकि ये गोली क्यों चलायी गयी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जवान राकेश यादव 14वीं बटालियन का जवान है, जो नवा रायपुर के मंत्रालय और पीएचक्यू सुरक्षा में तैनात था। सुरक्षाकर्मी ने आज सुबह अंधाधुंध फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक राकेश यादव ने सुबह 6-7 बजे के बीच करीब 7 राउंड फायरिंग किये हैं।
मामले की जानकारी देते हुए रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी सामने आयी है। इस मामले में संबंधित बटालिन के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि गोली चलाने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एसएसपी ने बताया कि एक्सीडेंटल फायरिंग की सूचना मिली है।
हालांकि हर पहलू पर जांच की जा रही है। घटना राखी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। आरक्षक राकेश यादव को पीएचक्यू, मंत्रालय की सुरक्षा में तैनात किया गया था।

Related Articles