Uncategorized

पिता के पेशंन एकांउट को अपडेट कराने का झांसा देकर ठग ने मंत्रालय के बाबू को लगाई लाखो की चपत

भोपाल । हबीबगंज थाना इलाके में शातिर सायबर ठग ने मंत्रालय में पदस्थ बाबू को उनके पिता का पेशंन एकाउंट अपडेट कराने का झांसा देकर उनके एकांउट से 2 लाख से अधिक की रकम उड़ा दी। पुलिस के अनुसार सरकारी आवास बी 107/29 शिवाजी नगर, हबीबगंज में रहने वाले 58 वर्षीय नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामबाबू ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह मंत्रालय में बाबू के पद पदस्थ हैं। उनके पिता भी शासकीय सेवा से रिटायर्ड है। बीती 17 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था। कॉल रिसीव करने पर दूसरी और से बातचीत करने वाले व्यक्ति ने खुद को पेंशन ऑफिसर बताते हुए कहा कि आपके पिता का पेंशन अकाउंट अपडेट करना है, यदि उसे अपडेट नहीं किया गया तो उसे विभाग द्वारा बंद कर दिया जायेगा और उनके एकांउट में पेशन ट्रासंफर होना बदं हो जायेगी। शातिर ने उनसे कहा कि यदि वह चाहे तो एकांउट बिना किसी परेशानी के मोबाइल से भी अपडेट कर सकते है। उसके झांसे आकर फरियादी मोबाइल से पिता का पेशन खात अपडेट करने को तैयार हो गए। इसके बाद जालसाज़ ने उनसे बैंक संबधी जानकारी ली और प्रोसेस करते हुए उनके मोबाइल पर आये ओटीपी नंबर भी हासिल कर लिया। फरियादी के ओटीपी नंबर बताने के बाद उनके खाते से दो बार में 2 लाख 5 हजार की रकम किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गई। खाते से पैसा निकलने के बाद नरेंद्र कुमार ने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो शातिर का मोबाइल बंद आने लगा। लिखित शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर पड़ताल शुरु कर दी है।

Related Articles