Uncategorized

प्राचार्य के साथ टीम ने की छात्र,छात्रों की ड्रेस एवं आई कार्ड चेक

भोपाल । राजधानी में आज बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में प्राचार्य डॉक्टर संजय जैन के साथ प्रोफेसर की टीम ने महाविद्यालय के गेट पर खड़े होकर स्टूडेंटों की चेकिंग करते हुए आई कार्ड एवं ड्रेस चेक की गई। बाघरी काट लिए एवं बाग ड्रेस में आए छात्र-छात्राओं को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रचार ने गेट से लौटा दिया। छात्र-छात्राओं से प्राचार्य डॉक्टर संजय जैन ने कहा कि आप आई कार्ड और बजट रस के कॉलेज पढ़ने या घूमने आए हो आपके पास आई कार्ड और ट्रेस नहीं है इस वजह हम आपके कॉलेज में प्रवेश नहीं दे सकते आप अपने माता-पिता से फोन पर बात कराये। यह सुनते ही छात्राएं वापस लौट गए किसी ने भी अपने माता-पिता से बात नहीं कराई। भेल कॉलेज में अनुशासन एवं पढ़ाई को लेकर डॉक्टर संजय जैन जब से प्राचार्य बने हैं कॉलेज में उनका मकसद है कि अनुशासन के साथ बच्चे पढ़ाई ठीक से करें एवं अन्य गतिविधियों में खेलकूद आदि में बढ़-चढ़कर भाग ले यही मेरा प्रयास है। छात्र-छात्राओं की चेकिंग के समय महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles