रोंगटे खड़े करने वाला है फिल्म देवारा का टीजर, समंदर में हथौड़ा धोते दिखे एनटीआर
मुंबई । जूनियर एनटीआर की नई फिल्म देवारा का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें एनटीआर समंदर में हथौड़ा धोते हुए दिखाए गए हैं। उनकी इस झलक को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। समंदर में खून-खराबे से भरे सीन्स और घायल करतीं आवाजें गजब का व्यू दे रही हैं। टीजर में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की झलक नहीं दिखाई दी है। टीज़र में बादलों भरी रात में नावों के एक बेड़े को जहाज की ओर आते हुए दिखाया गया है। ये नावें समुद्री लुटेरों से भरी लग रही हैं। इसे देखकर एक फैन ने लिखा, देवारा की झलक शानदार लग रही है! एक बड़ी ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है। जूनियर एनटीआर की आगामी तेलुगू फिल्म देवारा का टीज़र सोमवार को रिलीज किया गया और इसके आते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इस समय हैशटैग देवारा ग्लिम्पस ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा क्योंकि आरआरआर एक्टर के फैंस इस धमाकेदार टीज़र को देखने के बाद खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं, जिसमें एनटीआर का भयंकर रूप देखने को मिल रहा है। 1 मिनट 20 सेकंड लंबे देवरा के टीज़र में नावें समुद्री लुटेरों से भरी लग रही हैं जो रस्सियों की मदद से जहाज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और सीलबंद बक्सों को नावों पर गिराते नजर आ रहे हैं। और फिर किनारे पर खून-खराबे में जूनियर एनटीआर की तलवार और कुल्हाड़ी से लोगों को मारते हुए एक झलक दिखाई देती है।