Uncategorized
चेन्नई से मलेशिया जा रहे विमान का टायर रनवे पर फटा , बाल-बाल बचे 130 यात्री
चेन्नई । चेन्नई से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय विमान का गुरूवार को टायर फट गया। इस विमान में 130 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।
चेन्नई हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईएमएस को बताया की विमान का पिछला टायर मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले रनवे पर फट गया। बाद सभी यात्रियों को उतारा गया और उन्हें शहर के होटलों में ठहराया गया। विमान अब शुक्रवार सुबह कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरेगा।