देवदूत बनकर आये ट्रैफिक जवान ने सीपीआर देकर लौटाई अधेड़ की उखड़ती हुई सांसे
भोपाल । राजधानी के ट्रैफिक पुलिस के जवान विपिन जाट की इमेंरजैंसी हालत में की गई कोशिशो से एक अधेड़ व्यक्ति की उखड़ती हुई सांसे वापस लौट आई। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे कमला पार्क के पास की है। जानकारी के अनुसार एम्स के पास ग्राम अमराई में रहने वाले करीब 55 वर्षीय कैलाश अपने भतीजे प्रमोद और रिश्तेदार महिला के साथ गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शमशाबाद से बाइक से वापस भोपाल लौट रहे थे। तीनो एक ही बाइक पर सवार थे। कमला पार्क के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचने पर अचानक ही कैलाश की सांसे जवाब देने लगी और उसका शरीर बेदम होने लगा। भतीजे प्रमोद ने उसकी बिगड़ती हालत देख तत्काल ही बाइक सड़क किनारे रोक दी। सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालक भी कैलाश की हालत देख मदद के लिए रुक गए और अपने स्तर पर उसे पानी पिलाकर पीठ थपथपा कर उसकी सांसे वापस लाने का प्रयास करने लगे। उसी समय वहां से गुजर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान विपिन जाट ने अपनी बाइक रोकी और तुरंत कैलाश और उसके परिवार वालों के पास आ गए। विपिन ने बिना पल गवांये परिवार वालों सहित अन्य लोगो की मदद से कैलाश को बाइक से उतारकर सड़क किनारे ही सीधा लेटाया और उसके सीपीआर देने लगे। विपिन जाट के प्रयासों से अधेड़ की उखड़ती सांसे वापस लौटने लगी और थोड़ी देर बाद उसकी हालत सामान्य हो गई। कैलाश के साथ मौजूद परिवार वालों सहित मौके पर जमा हुए लोगों ने सराहनीय कार्य के लिये विपिन की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। आमजन के बीच राजधानी पुलिस का मानवीयता भरी छवि पेश करने वाले विपिन जाट, कैलाश की हालात पूरी तरह सामान्य होने तक वहीं रुके रहे और फिर उसके परिवार वालों को अस्पताल ले जाकर चेकअप कराने की समझाइश देकर रवाना हो गए।