Uncategorized
ऐसी दिल दहला देंने और खौफ से भरने वाली घटनाओं के साथ विदा हुआ साल 2023
ऐसी हादसे जो भुलाए नहीं जा सकते
भोपाल। साल 2023 खट्टी-मीठी यादों और अनुभवों के साथ विदा हो गया। गुजरे हुए साल में राजधानी भोपाल सहित आसपास के इलाको में कुछ ऐसी बड़ी घटनाएं हुईं जिनकी चर्चा प्रदेश सहित देश भ्रर में रही। नजर डालते हैं, ऐसी ही अनेक खौफनाक, मानवता को शर्मसार करने के साथ ही कई दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटनाओं पर जो साल 2023 की याद हमेशा दिलाती रहेंगी।
* जीएमसी हॉस्टल में महिला डॉक्टर ने दवा का ओवरडोज लेकर की खुदकुशी
साल के पहले महीने जनवरी की शुरुआत में ही 4 जनवरी को गांधी मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट से पीजी कर रही डॉक्टर आकांक्षा माहेश्वरी (24) ने हॉस्टल में एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर की खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होनें लिखा था की ‘मैं इतनी मजबूत नहीं हूं, इतना स्ट्रेस झेल नहीं पा रही हूं। मम्मी-पापा सॉरी।
* सेंटिंग ठेकेदार ने पत्नी, चार-बच्चों सहित जहर पिया
बैरागढ़ इलाके में 11 जनवरी को सेंटिंग ठेकेदार किशोर जाटव (40) ने पत्नी सीता जाटव (35), बेटियों कंचन जाटव (15) , अन्नू (10), पूरवा (8) और बेटे अभय (12) सहित आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर पी लिया था। इलाज के दौरान छोटी बेटी पूरवा की 12 जनवरी को मौत हो गई थी।
* महिला ने 16 साल की बेटी के साथ मिलकर की थी एमपीईबी के रिटायर्ड क्लर्क की हत्या
पिपलानी थाना इलाके मे 10 जनवरी को एमपीईबी से रिटायर्ड क्लर्क दिलीप कुमार मोहाडकर (65) की 10 जनवरी को उनके घर में ही उनकी परिचित महिला पूजा नायर ने अपनी 16 साल की बेटी के साथ मिलकर हत्या कर दी गई थी। महिला मृतक से खर्च के लिये पैसों की मांग करती थी।
* रिटायर्ड आर्मी मेन के बेटे ने पिता की सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर दी जान
खजूरी सड़क थाना इलाके के ऑफिसर कॉलोनी भौंरी में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी मेन प्रदीप सिंह सेंगर के बेटे अमनदीप (24) ने 23 जनवरी को घर के पास स्थित पार्क में पिता की सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। जॉच में सामने आया था कि माता-पिता के बीच होने वाली कहासूनी को लेकर अमनदीप तनाव में रहता था।
* धर्मातंरण के आरोप में तीन के खिलाफ मामला दर्ज
रातीबड़ पुलिस ने फरवरी माह में ग्राम कैकाडिया के सरपंच की शिकायत पर हीरालाल जामोद, गब्बर सिंह और रैम सिंह के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। उन पर लोगो को लालच देकर मतांतरण करने का आरोप है।
* लोकायुक्त के पूर्व डीएसपी योगेश कुरचानिया सस्पेंड
नागरिक सहकारी बैंक, गंज बासौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हरिओम भावसार को फर्जी नोटिस दिखाकर एक लाख रुपए की मांग करने वाले लोकायुक्त के पूर्व कार्यवाहक डीएसपी योगेश कुरचानिया को फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में सस्पेंड किया गया था। उनके खिलाफ विदिशा के गंज बासौदा देहात में एफआईआर दर्ज की गई थी।
* आरएफएसएल लैब से जॉच के लिये आया हेडकांस्टेबल का वॉइस सैंपल चोरी
राजधानी में स्थित रीजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (आरएफएसएल) में जॉच के लिये आया जिला पुलिस बल में तैनात हेडकांस्टेबल का वॉइस सेम्पल चोरी हो गया। मामले में 13 फरवरी को सहायक आरक्षक धीर सिंह के खिलाफ साक्ष्य नष्ट करने और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया था।
* पुलिसकर्मियो ने हवाला केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले साढ़े पॉच लाख
कोलार थाने में 15 फरवरी को एक व्यापारी को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए पॉच आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपियो में कोलार थाने के दो पुलिसकर्मी देवेंद्र श्रीवास्तव और रोहित शर्मा शामिल थे। दोनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था।
* पत्नि ने पति की गोली मारकर की हत्या
अशोका गार्डन थाना इलाके में मयूर विहार कॉलोनी में 19 फरवरी को अंजुम नामक महिला ने अपने बेटे सिद्दीक और साथी नसिर एवं तीन अन्य के साथ दूसरी पत्नि के साथ रह रहे अपने पति ताहिर के घर पहुंची थी। यहॉ सपंत्ति को लेकर हुए विवाद में अंजुम ने पर्स से कट्टा निकालकर पति ताहिर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
*पत्नी ने प्रैमी के साथ मिलकर करवाया पति का कत्ल
सूखी सेवनिया थाना इलाके में 18 फरवरी को बबलू कुशवाह (35) की उसकी पत्नि अनीता ने अपने प्रैमी असलम के साथ मिलकर हत्या करवा दी थी। असलम ने अपने साथी नईम और 14 वर्षीय नाबालिग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। योजना के अनुसार पत्नि मकान का पिछला दरवाजा खुला छोड़कर शिवरात्रि पर अपने बच्चो को लेकर रायसेन स्थित अपने मायके चली गई थी। रात के समय आरोपियो ने घर में सोते समय बब्लू की हत्या कर दी। बाद में वापस आकर पत्नि ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
* व्यापारी से थाने में मारपीट करने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित
बैरागढ़ थाने के दो पुलिस कर्मियो हवलदार गोविंद मिश्रा और फिरोज पर 25 फरवरी को थाने में शिकायत करने पहुंचे व्यापारी रवि चंगलानी के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। दोनो पुलिसकर्मियो पर आरोपियो के साथ समझौता करने का दबाव बनाते हुए मारपीट करने के साथ ही उस पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करने के आरोप लगे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने जॉच के बाद दोनो पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया था।
* एसआई ने पत्नी, बेटे की हत्या कर ट्रैन से कटकर की खुदकुशी
कोलार इलाके में रहने वाले पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेश खागुड़ा (32) ने 10 मार्च की रात पत्नी कृष्णा (28) और दो साल के मासूम बेटे इवान की धारदार चाकू (बका) से बेरहमी से हत्या कर दी थी, बाद में उसने मिसरोद इलाके में रेलवे ट्रैक पर ट्रैन से कटकर खुदकुशी कर ली थी।
* रिटायर्ड आईएएस के खिलाफ एफआईआर
क्राइम ब्रांच पुलिस ने 13 मार्च के आसपास फर्जी नाम से अदालत में न्यायाधीश व अधिवक्ताओ के विरुद्ध शिकायती आवेदन भेजने के मामले में रिटायर्ड आईएएस निसार अहमद के खिलाफ जालसाजी का मामला कायम किया। इस पत्र में कुछ न्यायाधीशों एवं भोपाल अदालत के कुछ वकीलों के बारे में काफी अशोभनीय बातें लिखते हुए मनगंढ़त आरोप लगाए गए थे।
* पत्नी से नजदीकियों के शक में कर दी थी साडू की हत्या
गांधी नगर थाना इलाके मे सेंटिंग ठेकेदार खूबीलाल अहिरवार (42) की 8 मार्च को उसके साडू भाई अजय अहिरवार (28) ने ससूराल मे सोते समय सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को शक था की खूबीलाल की उसकी पत्नि से नजदीकिया है।
* पेपर लीक कांड में माशिम मंडल दो परीक्षा पर्यवेक्षक गिरफ्तार
छोला मदिंर थान पुलिस ने मार्च माह में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले में पर्यवेक्षक पवन सिंह और विश्वनाथ को गिरफ्तार किया था। दोनो शिक्षक थे, और कोचिंग चलाते थे। आरोपी मोबाइल से पेपर का फोटो लेकर उसे ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों को आधा घंटा पहले कोचिंग के वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल कर देते थे।
* सात मंजिला छत से गिरकर स्कूली छात्रा की मौत
अवधपुरी थाना इलाके में रीगल पैराडाइस कालोनी में रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा रिया पांडेय की 14 मार्च की रात सात मंजिला बिल्डिंग से सदिंग्ध हालत में गिरकर मौत हो गई थी। किशोरी के पिता यूपी पुलिस में पदस्थ हैं। जॉच में सामने आया था कि परिवार वालो ने डांट लगा दी थी।
* होमगार्ड जवान की बेरहमी से हत्या
बैरसिया थाना इलाके में रहने वाले होमगार्ड जवान भूपेन्द्र सिंह राजपूत (54) की 27 मार्च को आरोपी दो सगे भाईयो हीरा कुशवाह, राजू कुशवाह और उनके साथियो जगदीश कुशवाह, सोनू कुशवाह ने हत्या कर दी थी। आरोपियो ने दो साल पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिये होमगार्ड जवान को मौत के घाट उतार दिया था।
* पाक जालसाजों के दो मददगार गिरफ्तार
भोपाल साइबर पुलिस ने अप्रैल माह में बिहार के आलोक राय और शिवम राजपूत नामक युवको को गिरफ्तार किया था। आरोपी फेसबुक के जरिये भोपाल के लोगों से दोस्ती कर उन्हें लालच देकर उनसे एकाउंट खुलवाते हुए उन्हें 10 हज़ार रुपये देते थे। इसके बाद आरोपी एकांउट में आई रकम को क्रिप्टो करेंसी ऐप के माध्यम से पाकिस्तानी जालसाजो के पास भेजते थे। इसके बदले में उन्हे 2 प्रतिशत कमीशन मिलता था।
* आर्थिक तंगी से परेशान पति ने पत्नी और 13 साल की बेटी की हत्या कर खुद लगा ली फांसी
अरेरा हिल्स थाना इलाके में रहने वाले धन्नालाल प्रजापति (48) ने 21 अप्रैल की आधी रात को सोते समय पत्नि मंजू के सिर पर बेसबॉल के बेट से वार कर और 13 साल की बेटी खूशी की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। दोनो की हत्या के बाद धन्नालाल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जॉच में उसके आर्थिक रुप से परेशान होने और इसी कारण पत्नि से विवाद होने की बात सामने आई थी।
* टीआई सहित चार पुलिसकर्मियों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
कटारा हिल्स थाने में साल 2019 की 26 फरवरी को छेड़छाड़ के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी राजकुमार उर्फ आरके परमार द्वारा हवालात में आग लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में जॉच के बाद में तत्कालीन टीआई टीआई केएल दांगी हवलदार भानू प्रताप, हवलदार सुभाष त्यागी और आरक्षक राघेवेंद्र की लापरवाही मानते हुए अप्रैल माह में प्रकरण दर्ज किया था।
* लूटे गए मोबाइल से फोन लगाकर महिला को बुलाया और कर दी हत्या
बिलखरिया इलाके में 19 अप्रैल को आदित्य उर्फ आदि पुत्र ने उधारी की रकम वापस देने का बहाना बनाते हुए प्रीती नामक महिला को फोन कर बुलाया और फिर अपने साथी संजय साहू और सरफराज के साथ मिलकर उसकी हत्या कर लाश को खंडहर में फैक दिया था।
* हत्या के मामले में दो सगे भाईयों, मॉ-बेटी सहित आठ को आजीवन कारावास
शाहपुरा थाना इलाके में साल 2021 के अप्रैल माह मे तौसिफ (22) की सावन धारू, रोहित वरदेल, राजा वरदेल, शुभम गिरि, आकाश उर्फ चीनू, सुदा उर्फ विजय ढाकसे ने मिलकर हत्या कर दी थी। मई 2023 में अदालत ने आरोपियो को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा दण्डित किये जाने का फैसला सुनाया था।
* खुद को मरा साबित करने के लिये दोस्त की हत्या करने वाले को फांसी
खजूरी सड़क इलाके में ग्वालियर जेल से पैरोल पर बाहर आकर आजीवन कारावास की सजा से बचने के लिये अपने दोस्त अमन दांगी की जुलाई 2022 में हत्या कर उसकी लाश को जलाने वाले आरोपी रजत सैनी को 8 मई को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी।
* एनआईए, एटीएस ने देशभर से कट्टरपंथी इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 16 सदिंग्धो को पकड़ा
एटीएस और एनआईए की टीम ने 9 मई को ज्वांइट ऑपरेशन करते हुए एमपी, हैदारबाद के कई शहरो में दबिश देकर कट्टरपंथी इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 16 संदिग्ध आतंकियो को हिरासत में लिया था।
* तालाब से मिट्टी लेने गई महिलाएं मिट्टी धंसने से दबी, दो की मौत
सूखी सेवनियां इलाके के बालमपुर गांव में तालाब में 10 जून को अचानक मिट्टी धंसने से उसके नीचे छह महिलाये दब गई। चार को रेसक्यू कर दबे मलबे से निकाल लिया गया। लेकिन फिरोजा बी (35) और पिंकी आदिवासी (16) आदिवासी की मौत हो गई थी। तालाब के गहरीकरण का काम चल रहा था, गहरीकरण की जगह पर महिलाए घर की पुताई के लिये मिट्टी लेने पहुंची थी।
* बदमाशों ने युवक के गले में पट्टा बाधंकर कुत्ता बनाया
टीला जमालपुरा इलाके में 9 जून की रात बदमाशो समीर उर्फ बच्चा, बिलाल, फैजान, साहिल और मुफीद ने विवाद के चलते एक युवक को अगवा कर उसके गले में बेल्ट और रस्सी बांधकर उसका वीडियो बना लिया था। यह वीडीयो 19 जून को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था। प्रशासन ने आरोपियो के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करते हुए उनके मकानो पर हथौड़ा चलाया था।
* भाजपा नेता ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की
रातीबड़ थाना इलाके में 27-28 जून की दरम्यानी रात भाजपा के टीटीनगर मंडल के उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने पत्नि शीला पांडे की 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। शीला पांडे भी भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता और रातीबड़ मंडल की उपाध्यक्ष थी। आरोपी पति को काफी अधिक शराब के नशे की लत थी, इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था।
अंतत: साल 2023 में घटित अहम घटनाओं के पहले पार्ट में हमने सिर्फ जनवरी माह से जून महीने तक की वारदातो का सार ही लिया है। जूलाई से दिसंबर की मुख्य घटनाओ का दूसरा पार्ट कल के अंक में प्रकाशित किया जायेगा। ये ऐसी घटनाएं हैं, जिन्हें लोग भूलना चाहेंगे, लेकिन जब कभी साल 2023 का जिक्र होगा तब ये आपके जेहन में उभरेंगी ही उभरेंगी।