Uncategorized
हाई सिक्योरिटी कॉलोनी में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के बंगले से लाखो की चोरी
हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में है कई नेताओ के है बंगले, पुलिस लगातार करती है सुरक्षा के दावे
भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स थाना इलाके में सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के बंगले को बीती रात अपना निशाना बनाकर अज्ञात बदमाश यहॉ से लगभग 31लाख का माल बटोरकर चंपत हो गए। घटना के समय दंपत्ति शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार 83 वर्षीय मुताहिर मोहम्म्द खॉन पीएचई विभाग से साल 2001 में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हुए थे। वह प्रोफेसर कॉलोनी में अपनी पत्नि तलत खान के साथ रहते हैं। एमए खॉन ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे वे घर में ताला लगाकर परिवार सहित लालघाटी स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी अटैंड कर रात करीब एक बजे जब वह वापस घर लौटे तो उन्हें अपने और पत्नि के कमरे का ताला टूटा नजर आया। एमए खॉन ने बताया कि उनका और उनकी पत्नि का कमरा अलग-अलग है। उन्होनें अपने कमरे मे जाकर देखा तो वहॉ अलमारी का लॉकर टूटा मिला लेकिन उसमें कोई कीमती सामान न होने से चोरो को कुछ हाथ नहीं लगा। लेकिन बदमाशो ने उनकी पत्नि के कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ने के साथ ही अदंर रखी अलमारी के लॉकर तोड़े और उसमें रखी लाखो की ज्वैलरी और 2 लाख की नगदी समेटकर ले गये। एमएम खान की पत्नी तलत खॉन का कहना है, कि वह अपने और अपनी बेटी के जेवरात को बैंक के लॉकर में रखती है, लेकिन करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिये उनकी बेटी और उन्होंने 10 दिन पहले ही बैंक के लॉकर से जेवरात निकाले थे। यह ज्वैलरी उन्होंने घर के बेडरूम में रखी अलमारी में रख दिये थे। तलत का कहना की चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। इसके बाद एमए खॉन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घटनास्थल की जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राम विलास सिंह विमल का कहना है कि जॉच में सामने आया है कि अज्ञात चोर चेनल गेट का ताला तोड़कर घर के भीतर दाखिल हुए थे। और उनके घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। आरोपियो की पहचान जुटाने के लिये आस पास लगे कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे हैं