Uncategorized

फिर एक साइलेंट अटैक – 30 वर्षीय युवा की महज 20 मिनट में ही हो गई मौत

घर से बाइक पर बाजार जाने निकला था

इन्दौर । साइलेंट अटैक से हो रही लगातार मौतों से हर कोई चिंतित होते अब तो भयभीत भी होने लगा है।‌ अब ऐसी मौत की खबर पर हर कोई चौंक रहा है । लगातार आ रही है ऐसी मौत की खबरों से चिंता इस बात की ज्यादा है कि इनमे अधिकतर युवा मौतें हो रही है या पैंतालीस से पचपन के एज ग्रुप वाले इसमें ज्यादा है। और सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि यह साइलेंट अटैक किसी भी स्थिति, परिस्थिति में कहीं पर भी आ मौत का सबब बन रहा है। जैसे कल हाइकोर्ट कार पार्किंग में ही एड्वोकेट सुभाष उपाध्याय को कार में बैठे बैठे अटैक आया जबकि वे कोर्ट रूम में काम निपटाकर कुछ दस्तावेज रखने या लेने अपनी कार तक आए थे, वहीं परसों छोटे भाई के साथ बाइक पर घर का सामान लेने बाजार जा रहे बड़े भाई की साइलैंट अटैक से मौत हो गई तो परसों ही दो वर्ष पहले विवाह हुए युवक की अपनी पत्नी के साथ पैदल घूमते घूमते साइलेंट अटैक ने जान लेने की खबर भी आई थी। यही नहीं इसके पहले एक व्यापारी की स्कूटी पर बैठे बैठे तों, ई रिक्शा चालक की रिक्शा में ही अचानक मौत हो चुकी है। वहीं एयरपोर्ट पर दुबई से आएं एक यात्री की डिक्की में सामान रखने के दौरान तों एक पेंटर की पेंटिंग के दौरान स्टूल पर बैठे बैठे गिरने के बाद मौत हो गई थी। होटल में परिवार के साथ खाना खाने गए व्यक्ति की डाइनिंग टेबल पर बैठे बैठे अचानक मौत का विडियो तो सोशल साइट्स पर बहुत वायरल हुआ था। तो कोर्ट में काम करने वाले टाइपिस्ट और नोटरी ने राजकुमार ब्रिज पर मोपेड से चलते चलते अचानक गिर दम तोड दिया था। फेहरिस्त बहुत बड़ी है और इसमें इजाफा करती एक और साइलेंट अटैक की घटना समीपस्थ राऊ में उस समय हुई जब विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन अशोक चौहान का पुत्र बंटी उम्र तीस वर्ष अपनी बाइक से मंडले कालोनी स्थित अपने मकान से कहीं जाने के लिए से निकला ही था कि नाले के पास घबराहट हुई और वह बाइक से नीचे गिर गया क्षैत्रीय रहवासियों और राहगीरों ने अचेत बंटी के बारे में परिजनों को सूचना दे उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना स्थल पर उपस्थितो के अनुसार सिर्फ 20 मिनट में ही यह घटनाक्रम हुआ और बंटी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । बताया जा रहा है कि उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं और वह डीजे का काम करता था।

Related Articles