Uncategorized

सभी रोगों की एक दवाई, हमेशा रखो साफ सफाई

भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय* *में गांधी जयंती एवम लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर गांधीजी के स्मृति स्तंभ पर फूल* *माला अर्पण की गई । तत्पश्चात रा.से.यो स्वयंसेवकों एवम महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राम धुन गाई गई और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अशोक नेमा जी द्वारा गांधी जी के व्यक्तित्व और विचारों से छात्राओं को अवगत करवाया।* *रा.से.यो स्वयंसेवकों और महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सफाई की और श्रमदान किया।*

 कार्यक्रम में नेतृत्वकर्ता के रूप में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुला विश्वास और डॉ. मीना सक्सेना* *एवम डॉ. अर्चना चौहान , डॉ. अशोक नेमा के साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक सुश्री आंचल शर्मा, सुश्री रितु राजा, सुश्री* *सुहासिनी गायकवाड़, सुश्री सुरुचि गौर और सुश्री प्लाक्षा मिश्रा के साथ 35 स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दी।

Related Articles