Uncategorized

गाजा में हो सकता है युद्धविराम, एंटनी ब्लिंकन के दौरे से बंधी उम्मीद

यरुशलम । अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के दौरे से गाजा में युद्धविराम की उम्मीदें बंध गई हैं। बता दें ‎कि ‎ब्लिंकन के पश्चिम एशिया दौरे से फलस्तीनियों को उम्मीद है कि इससे गाजा में युद्धविराम के लिए रास्ता साफ होगा। ऐसे में गाजा का रफाह शरणार्थी क्षेत्र इजरायली सेना की कार्रवाई से बच जाएगा। मिस्त्र की सीमा के नजदीक रफाह वह शहर है जहां गाजा के अन्य शहरों से करीब दस लाख लोगों को शरण लेने के लिए भेजा गया है। लेकिन अब इजरायली सेना वहां पर हमास लड़ाकों के छिपे होने की बात कहकर जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ‎मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव को कम करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन का दौरा शुरू हो चुका है और वह सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंच गए हैं।

‎ब्लिंकन की पहली कोशिश यह है ‎कि वहां पर तनाव कम करके गाजा से इजरायली बंधकों की रिहाई की बात होगी जिससे वहां पर ज्यादा दिनों के युद्धविराम के लिए इजरायल को तैयार किया जा सके। बता दें ‎कि हमास गाजा में स्थायी युद्धविराम चाहता है, इसलिए वह 130 इजरायली बंधकों की रिहाई को लटकाए हुए है। गौरतलब है ‎कि इन बंधकों को उसके लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायली शहरों पर हमले के दौरान अगवा किया था। ब्लिंकन का ताजा दौरा गाजा युद्ध का असर लेबनान, इराक, सीरिया, यमन और लाल सागर तक पहुंचने के दौरान हो रहा है।

Related Articles