Uncategorized

पेट्रोल के लिए हुई मारामारी, लगी लंबी कतारें, कई पंप ड्राई घोषित

रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ ही सब्जी-दूध पर भी पड़ेगा हड़ताल का असर

भोपाल । देशभर में ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल के ‎‎लिए जमकर मारामारी हो रही है। आगामी ‎दिनों में तो रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ सब्जी, दूध पर भी असर पड़ सकता है। दरअसल भारत सरकार के फैसले के बाद हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन का देशभर में चक्का जाम कर विरोध चल रहा है। मध्यप्रदेश में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप पर सुबह से लाइनें लगी हुई हैं। ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते रविवार और सोमवार को अधिकतर पेट्रोल पंपों में ईंधन खत्म हो गया। शहर के कई पेट्रोल पंप ड्राई घोषित कर दिए गए हैं। जहां कहीं थोड़ा बहुत ईंधन बचा था वहां आज मंगलवार को लंबी कतार लग रही है। इंदौर के पेट्रोल पंप पर सुबह से लाइनें लगी हुई हैं। जानकारी के अनुसार हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में प्रदेश भर में ट्रक, डंपर, बस सहित अन्य वाहनों के ड्राइवरों ने प्रमुख मार्गों पर भारी वाहन खड़े कर दिए, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। भोपाल के आसपास स्थित स्टेट और राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोग सोमवार सुबह से आवागमन के लिए परेशान होते दिखाई दिए।
इधर पुलिस-प्रशासन की तैयारियां ड्राइवरों की हड़ताल के सामने ध्वस्त हो गई है। उधर, पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। कुछ पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म होने की समस्या भी खड़ी होने लगी हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष आजाद सिंह ठाकुर ने बताया कि नया प्रविधान ड्राइवरों के साथ अन्याय है। हम पुराना प्रविधान मानने को तैयार हैं। जब तक नया प्रविधान वापस नहीं लिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे बड़े थोक बाजार में भी चिंता पसर गई है। सुबह से ही बाजारों से लेकर मंडियों तक में हड़ताल का असर ‎दिखने लगा। चोइथराम मंडी में माल लेकर आने वाले ट्रकों की संख्या कम हो गई।
बसों का संचालन नहीं होने से इंदौर से अन्य राज्यों और प्रदेश के शहरों के लिए जाने वाले यात्री परेशान होते रहे। सिटी बसों के साथ ही आईबस और लोकपरिवहन के अन्य वाहनों का संचालन नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेट्रोल-डीजल टैंकरों के वाहन चालकों द्वारा भी वाहन नहीं चलाने की वजह से सुबह के कुछ घंटो बाद ही पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू हो गई। इधर मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कई शहरों में सुबह से पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की लंबी कतार लगने लगी थी। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र वासू का कहना है कि टैंकरों की हड़ताल के कारण कई पंपों पर ईंधन खत्म हो गया है। हालांकि, प्रशासन की पहल पर कुछ पंपों पर टैंकर पहुंचाए गए है।
वहीं ड्राइवरों की हड़ताल को देखते हुए इंदौर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दो जनवरी को बैठक बुलाई है। बैठक में एसोसिएशन भी हड़ताल का समर्थन कर सकता है। एसोसिएशन पहले भी हिट एंड रन कानून का विरोध जता चुका है और प्रदेश और देश व्यापारी आंदोलन की चेतावनी दे चुका है। दरअसल नए प्रविधान के बाद सड़क दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार होकर बच नहीं सकता। प्रविधान के मुताबिक वाहन चालक को पुलिस को सूचना देनी होगी। यदि सूचना नहीं दी और बाद में पकड़े गए तो 10 वर्ष का कारावास और सात लाख रुपये का अर्थदंड भी देना होगा।

Related Articles