Uncategorized

एक लाख रुपये में ‎बिक रही देहाती चारपाई, खरीदने वालों की लगी लाइन

नई दिल्‍ली । हमारे देहात की चारपाई इन ‎दिनों एक लाख रुपये में ‎‎बिक रही है। इसके खरीददारों की लाइन लगी हुई है, वह भी ऑनलाइन। भले ही आधुनिकता की दौड़ में भारतीय परिवार अब चार

पाई जैसे पारंपरिक बेड से मुंह मोड़ रहा हो, लेकिन इसकी पहुंच समंदर पार अमेरिका जैसे टॉप क्‍लास देश में बढ़ती जा रही है। इसका जादू इस कदम बढ़ गया है कि अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 चारपाई की कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्‍यादा पहुंच गई है। लोगों में इसे लेकर क्रेज इस कदर है कि धड़ाधड़ ऑर्डर हो रहे और स्‍टॉक खाली हो रहा है। एक अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भारतीय पारंपरिक बेड यानी चारपाई की कीमत 1,12,075 रुपये दिख रही है। वैसे तो भारतीय शहरों में अब यह प्रोडक्‍ट बहुत कम ही देखने को मिलता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग चारपाई का इस्‍तेमाल करते हैं। अमेरिका में इसकी कीमत इतनी ज्‍यादा होने के बावजूद लोग हाथोंहाथ खरीद रहे और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्‍टॉक खाली हो रहा है। अगर इसके कलर ऑप्‍शन की बात करें तो कीमत 1.5 लाख रुपये तक भी पहुंच जाती है। अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट एट्सी पर कलरफुल चारपाई की कीमत तो और भी ज्‍यादा है। अगर इस तरह की चारपाई खरीदने जाते हैं तो 1,44,304 रुपये कीमत चुकानी होगी। प्‍लेटफॉर्म पर इसे पारंपरिक भारतीय बेड के नाम से बेचा जा रहा है और सामान्‍य सी दिखने वाली चारपाई की कीमत 1,12,075 लाख रुपये है। वेबसाइट पर इस चारपाई के कई कलर ऑप्‍शन भी मौजूद हैं।

ज्यादातर लोग सोचते होंगे कि इतनी महंगी चारपाई आखिर खरीदता कौन होगा तो वेबसाइट पर प्रोडक्‍ट की सेलिंग देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है और स्‍टॉक तेजी से खाली हो रहा। एट्सी के प्‍लेटफॉर्म पर प्रोडक्‍ट के साथ लिखा है कि- जल्‍दी कीजिए स्‍टॉक में सिर्फ 4 बचे हैं। यानी अमेरिका में रहने वालों पर देसी अंदाज का चस्‍का सिर चढ़कर बोल रहा है। वेबसाइट का स्‍क्रीनशॉट किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। इसमें साफ दिख रहा है कि कीमत ज्‍यादा होने के बावजूद इसे लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट पर स्‍टॉक में सिर्फ कुछ ही चारपाई दिख रही है। यहां लो स्‍टॉक का मैसेज भी दिख रहा, जबकि डिस्क्रिप्‍शन में लिखा है कि इसे भारत के एक स्‍मॉल बिजनेस की ओर से डिस्‍पैच किया जा रहा है।

Related Articles