Uncategorized

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया हल्का बदलाव

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में बुधवार को कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेजी से आया है। आज सुबह डब्लयूटीआई क्रूड 73.44 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है जबकि ब्रेंट क्रू़ड 79.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

बिहार में पेट्रोल की कीमतें 43 पैसे और डीजल की 40 पैसे गिरी हैं। वहीं राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 35 और डीजल में 32 पैसे की कमी आई है। इसके अलावा गोवा , जम्मू-कश्मीर और झारखण्ड में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें गिरी हैं। वहीं इसके विपरीत महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 58 और डीजल 55 पैसे बढ़े हैं। मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल 27 और डीजल 24 पैसे बढ़ा है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मणिपुर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। गाजियाबाद में पैट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पर है जबकि पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

Related Articles