Uncategorized

सड़क पर दौड़ रहे निगम के कचरा वाहन में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

ड्राइवर, हेल्पर ने कूदकर बचाई जान, हेल्पर मामूली झुलसा

भोपाल । राजधानी के वार्ड-44 के मेहता मार्केट के पास सुबह करीब साढ़े 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब निगत के सड़क पर दौड़ रहे एक कचरा वाहन (मैजिक) में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और हेल्पर ने समझदारी दिखाते हुए वाहन से कूद गये जिससे अनहोनी होने से बच गई। हालांकि वाहन में लगी आग बुझाने के प्रयास में हेल्पर के हाथ झुलस गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर वाहन को पूरी तहर अपनी चपेट में ले लिया और चंद मिनटों में ही कचरा वाहन पूरी तरह जल गया। जानकारी के अनुसार वार्ड-44 के मेहता मार्केट के पास सुबह के समय कचरा कलेक्ट कर रही गाड़ी घटना के समय खाली थी। के ड्राइवर रोहित और हेल्पर आदित्य दाना-पानी से डीजल भरवाकर मेहता मार्केट की ओर आ रहे थे। इसी बीच उसमें अचानक आग लग की लपटे उठने लगी। वाहन में सवार ड्राइवर रोहित और हेल्पर आदित्य इससे पहले कुछ समझ पाते आग काफी बढ़ गई। इसके बाद दोनों ने गाड़ी रोकी और बाहर कूदकर जान बचाई। बाद मे आग पर काबू पाने के प्रयास में हेल्पर आदित्य के हाथ झुलस गये जिसे इलाज के लिये नितह हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
तभी आग लगी। आग कैसे लगी? इसका पता नहीं चल सका है। हेल्पर आदित्य के हाथ झुलसे हैं। जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया लेकिर तब तक आग की चपेट में आकर मैजिक पूरी तरह से जल चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणो का पता नहीं चल सका है।

Related Articles