Uncategorized
डंकी और सालार की होगी बडी टक्कर
दोनों ही फिल्मों से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद
मुंबई । बालीवुड स्टार शाहरुख खान की डंकी और प्रभास स्टारर सालार को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। दोनों बड़े बजट की फिल्में हैं। इन फिल्मों के कलेक्शन पर सभी की निगाहें हैं। इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है। पहले सालार सितंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे बढ़ाकर दिसंबर में कर दिया गया। उम्मीद जताई जा रही हैं कि दोनों ही फिल्में अच्छा कलेक्शन करेंगी लेकिन क्या टकराव से उनके कलेक्शन पर फर्क पड़ेगा इस पर ट्रेड एक्सपर्ट क्या कहते हैं इस रिपोर्ट में बताते हैं। क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस पर पैसा ही पैसा बरसने वाला है क्योंकि दो बड़े स्टार्स की फिल्में आने वाली हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं। इस साल यह उनकी तीसरी फिल्म है। पहले दोनों फिल्में पठान और जवान ब्लॉकबस्टर हुईं तो डंकी से भी काफी उम्मीदें हैं।
पहली बार शाहरुख और हिरानी साथ काम कर रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि टकराव से दोनों फिल्मों को नुकसान होगा और यह पठान-जवान जैसा कलेक्शन नहीं कर पाएगी। इस बारे में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा, मुझे यकीन है कि अकेले रिलीज की तुलना में शुरुआती वीकेंड थोड़ा कम रहेगा। दोनों फिल्में एक दूसरे के बिजनेस को नुकसान पहुंचाएंगी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड संख्या दर्ज करने की संभावना नहीं है। जब फिल्म सिंगल रिलीज होती है तब आमतौर पर रिकॉर्ड टूटते हैं। एक ही समय में दो बड़ी फिल्मों के आने से यह बंट जाता है। दोनों फिल्मों की ओपनिंग जवान, पठान या आरआरआर के लेवल की नहीं होगी। आने वाले समय में अगर अच्छा वर्ड ऑफ माउथ रहा तो फिल्मों को फायदा होगा और नंबर बढ़ सकते हैं।
यह फिल्म के विषय पर निर्भर करेगा। हिंदी बेल्ट में शाहरुख बहुत बड़े स्टार हैं। एक अन्य ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने कहा, नॉर्थ में डंकी एग्जीबिटर्स की पहली पसंद बनी रहेगी। इसमें कोई शक नहीं है। शाहरुख की दो बड़ी हिट के बाद यह फिल्म आ रही है। जबकि प्रभास के लगातार फ्लॉप के बाद सालार आ रही है। इस वजह से जाहिर है शाहरुख की फिल्म को अधिक शोज मिलेंगे। कम से कम शुरुआती हफ्तों में तो यही होने वाला है। उसके बाद यह वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा।