Uncategorized
शादी की सालगिरह मनाने गये सीआईडी के सब-इंस्पेक्टर के घर चोरो का धावा
भोपाल। राजधानी में बेखौफ चोरों ने पुलिस कर्मचारी के मकान को अपना निशाना बनाकर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना रातीबड़ थाना इलाके में स्थित ग्राम कलखेड़ा की है, फरियादी सीआईडी शाखा में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर है, जो परिवार के साथ पिकनिक मनाने गये थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवलोक ग्रीन्स कॉलोनी, कलखेड़ा रोड, रातीबड़ में रहने वाले रामभरोसे शर्मा पिता शिवनाथ प्रसाद शर्मा ने शिकायत करते हुए बताया की वह सीआईडी शाखा में सब-इंस्पेक्टर हैं। रविवार को उनकी शादी की सालगिरह होने पर वह दोपहर के समय वह परिवार सहित महादेव पानी चले गए थे। रात करीब 9 बजे जब वह वापस लौटे तो देखा की मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है। अंदर जाकर चैक करने कमरो में रखा सामान बिखरा मिला वहीं आलमारी के लॉकर भी टूटे हुए थे। भीतर घुसे बदमाश आलमारी में रखी पत्नी ज्योति शर्मा की सोने की चार अंगूठी, चांदी की पायल, मंगलसूत्र, पेंडिल सहित 12 हजार की नकदी लेकर चंपत हो गए है। जॉच के बाद मामला कायम कर पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।