Uncategorized

चोरी के डेबिट कार्ड लॉटरी टिकट खरीदकर पछता रहे चोर

42 करोड़ की लॉटरी खुली लेकिन मिली फूटी कौड़ी नहीं

लंदन  । आपके किस्मत का कोई चुरा नहीं सकता, यह कहावत एक बार पुन: सच साबित हो गई। दरअसल यह पूरा मामला कुछ ऐसा है कि चोरों ने एक शख्‍स का डेबिट कार्ड चुरा लिया। उसी से लॉटरी का टिकट खरीदा। उन्‍हें लगा कि अगर जीत जाएंगे तो पैसे उनके खाते में आ जाएंगे। लेकिन किस्‍मत ऐसी कि फूटी कौड़ी तक उन्‍हें नहीं मिली और जिस शख्‍स का डेबिट कार्ड था, वह मालामाल हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोल्टन के रहने वाले जॉन-रॉस वॉटसन और मार्क गुडराम ने लॉटरी टिकट खरीदने के लिए किसी और के बैंक कार्ड का इस्तेमाल किया। लेकिन जब नतीजा आया, तो खुशी से नाचने लगे। दोनों ने 4 मिलियन पाउंड यानी 42 करोड़ का जैकपॉट जीता था। एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें वॉटसन को नाचते और कूदते हुए दिखाया गया है। मार्क गुडराम खुशी में काउंटर पर अपनी मुट्ठ‍ियां मारता हुआ नजर आता है। लेकिन उनकी यह खुशी पलभर ही काफूर हो गई।
जब मार्क गुडराम ने लॉटरी के पैसे लेने के लिए दावा ठोका, तो जांच में मामला कुछ और ही निकला। पता चला कि उसके पास तो कोई बैंक खाता ही नहीं। जब बैंक खाता ही नहीं, तो उसने जिस बैंक कार्ड से टिकट खरीदा, आखिर वो किसका था? इसके बाद ही लॉटरी अधिकारियों को उस पर शक हुआ और जांच शुरू की गई। जांच में गुडराम ने बताया कि टिकट खरीदने के लिए उसने जिस कार्ड का इस्तेमाल किया था, वह जॉन नाम के एक दोस्त का था। जॉन के पास उसका पैसा बकाया था, इसलिए उसने कार्ड ले लिया था। इसीलिए जब वह टिकट खरीद रहा था, तो जॉन का नाम नहीं बताया। मगर जांच में और भी सनसनीखेज खुलासा हुआ।
पता चला कि जिस कार्ड से दोनों ने लॉटरी टिकट खरीदे थे, वो तो जॉन का था ही नहीं। वह चोरी किया गया डेबिट कार्ड था, जो वास्‍तव में जोशुआ नाम के शख्‍स का था। चोरों ने उसी का इस्‍तेमाल कर कार्ड खरीदा। उन्‍हें यकीन नहीं था कि वे फंस जाएंगे। बाद में दोनों को 18-18 महीने की जेल हो गई। वॉटसन ने कहा, यह बहुत बुरा है। उन्‍हें हमें भुगतान करना चाहिए। आखिर वह हमारा पैसा है। इस कंपनी ने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी। लोग हमें बदमाश कह रहे हैं और हम पर हंस रहे हैं। बाद में दोनों ने बहुत हंगामा काटा, लेकिन वे जानते थे कि गलत थे, इसलिए ज्‍यादा विरोध नहीं किया।

Related Articles