मंगला एक्सप्रेस में सफर कर रहे फौजी को चोरो ने बनाया निशाना, ट्रॉली बैग काट उड़ा दिये दस्तावेज
भोपाल । राजधानी से गुजरने वाली मंगला एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक फौजी को अज्ञात चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए उसका ट्रॉली बेग काटकर महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिये। फौजी ने झांसी जीआरपी में घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद केस डायरी भोपाल जीआरपी को भेजी गई। केस डायरी मिलने पर जीआरपी ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गांव धानौता, पोस्ट रूपनगर तह. छाता जिला, मथुरा में रहने वाले जयवीर सिंह पिता का नाम छिद्दी सिंह (26) ने शिकायत करते हुए बताया कि वह नासिक रोड से मथुरा जाने के लिये 14 फरवरी को मंगला एक्स के कोच बी-1 सीट नंबर 71 पर सफर कर रहे थे। भोपाल स्टेशन आने से पहले आउटर पर जब उन्होनें अपना सामान चैक किया तब उन्हें उनके ट्राली बैग के ऊपर का हिस्सा फटा हुआ नजर आया। सदेंह होने पर उन्होने बैग खोलकर रखा तो उसमें रखा उनका इंडियान आर्मी का हेल्थ कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड सहित अन्य जरुरी दस्तावेज गायब थे। वहीं गोहनी पोस्ट, सरावन थाना मधौगढ़ निवासी सर्वेश कुमार (29) ने जीआरपी भोपाल को लिखित शिकायत करते हुए बताया की बीती 15 फरवरी को वह झांसी जाने के लिये यशवंतपुर एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उनके पास एक बैग में सामान रखा था। भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जब उन्होनें बैग चैक किया लेकिन बैग चोरी हो चुका था। चोरी गये बैग में परिवार वालो के जेवरात सहित अन्य जरुरी सामान रखा था। दोनो ही मामलो में जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जॉच शुरु कर दी है।