Uncategorized

बर्गर- रैप और फ्राइज़ जैसी चीज़ें घटाती है मोटापा

सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर ने किया यह दावा

सियोल । अगर कोई शख्स ये दावा करे कि बर्गर- रैप और फ्राइज़ जैसी चीज़ें मोटापा बढ़ाती नहीं हैं बल्कि आपका वज़न घटने में मदद करती हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? बीन डीन नाम के एक सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर का दावा है कि वो सिर्फ और सिर्फ मैकडॉनल्ड के बर्गर और फास्ट फूड खाना खाता है। जिसे खाने से लोगों का वजन बढ़ता है बीन का दावा है कि उससे उसका वज़न जल्दी-जल्दी घट रहा है। वो सिर्फ मैकडोनल्ड के बिग मील खाता है और एक विटामिन की गोली दिन में लेता है। बावजूद इसके उसे इससे फायदा ही हुआ है, कोई नुकसान नहीं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूबर बीन डीन ने अपने साथ एक प्रयोग किया है। अमेरिका के मूल निवासी बीन ने इस वक्त अपना ठिकाना साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में बना रखा है। उसने दावा किया है कि वो इस वक्त सिर्फ और सिर्फ बिग मैक नाम के मैकडॉनल्ड के खास बर्गर पर सर्वाइव कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि उसे इससे अपने वजन में कमी होती नज़र आ रही है। उसने डॉन गोर्स्के नाम के शख्स से ऐसा करने की प्रेरणा ली, जिसने अपनी ज़िंदगी के 50 साल सिर्फ बिग मैक बर्गर पर ही गुज़ार दिए।बेन का दावा है कि बर्गर में कुल 590 कैलोरी होती हैं, जिसमें 46 ग्राम कार्ब और 25 ग्राम प्रोटीन है। बेन ने इस दौरान कोई भी और सॉलिड फूड नहीं लिया। सिर्फ एक विटामिन रोज़ लेता था और 2 स्कूप प्रोटीन लिक्विड के साथ लेता था। उसने फ्राइज़ भी नहीं खाए। सुनने में जरा अजीब है लेकिन बेन का कहना है कि बर्गर उसे एनर्जी और पोषण दोनों ही दे रहा था क्योंकि वो बीच-बीच में वर्कआउट भी करता था। बता दें कि आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि घर का ताज़ा और हेल्दी खाना खाने से वज़न घटता है। वहीं अगर बाहर का फास्ट फूड खाया जाए, तो वज़न तेज़ी से बढ़ जाता है और ये सेहतमंद भी नहीं होता है।

Related Articles