लोकतंत्र की यही पुकार वोट देंगे अबकी बार,, सांप सीढी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
भोपाल । सरोजिनी नायडू शा स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाता जागरूकता पर एक अभिनव प्रयोग किया गया जिसमें सांप सीढ़ी के माध्यम से छात्राओं को मतदान की जानकारी अनूठे प्रकार से दी गई छात्रों में सांप सीढ़ी खेल खेला देवारापल्ली कि गेम में हर ब्लॉक में मतदान के लिए तरह-तरह की अनोखी जानकारियां लिखी हुई थी,, जैसे बोट दो पर न लो, दारू साड़ी, नोट,,, छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है,,, उंगली में लगवाओ स्याही, आरटीआई में पार्टी आए, आदि,,,,,,,, इस खेल को कई राउंड में छात्राओं ने खेला और उत्साह पूर्वक मतदान की जानकारी ली, छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शैल वाला सिंह बघेल ने,,, उन्हें अपने मतदान का सही प्रयोग करने की अपील की,, और कहा कि वोट डालना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है, डॉ मंजुला विश्वास और डॉक्टर मीना सक्सेना तथा महाविद्यालय की सबसे अधिक छात्राओं ने भाग लिया यह कार्यक्रम यंग शाला एंजियो के माध्यम से संपन्न कराया गया, जिसकी संस्थापक रो ली शिव हरे हैं,,,,