Uncategorized

शेयरों को बेचने का नहीं खरीदने का वक्त है!

नई दिल्ली । बीते दो दिनों से एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। नतीजा ये हुआ कि एलआईसी के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा उछल गए। स्टॉक के भाव में आई तेजी से निवेशक बेहद खुश हैं, क्योंकि लंबे अंतराल के बाद एलआईसी के शेयरों में ऐसी तेजी देखने को मिली है। हालांकि, शेयरों की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। घरेलू ब्रोकरेज हाउस जियोजित फाइनेंशियल ने एलआईसी के शेयर पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल एलआईसी के शेयरों का मौजूदा भाव 674 रुपये है, जबकि टारगेट प्राइस 823 रुपये है यानी मौजूदा भाव से एलआईसी का शेयर 22 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।

एलआईसी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्‍त उत्‍साह था। निवेशकों ने कंपनी के शेयर आईपीओ में 949 रुपये के अपर बैंड पर खरीदे थे। एलआईसी के शेयर 17 मई, 2022 को एनएसई पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 8.11 फीसदी गिरावट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुए. इसके बाद से लगातार गिरावट गहरा। इस साल मार्च में एलआईसी के शेयरों का भाव 534 रुपये तक चला गया। हालांकि, निचले स्तरों से खरीदी आने के बाद अब शेयर 674 रुपये के स्तर पर हैं। हैरानी की बात है कि जिन शेयरधारकों ने आईपीओ के समय से एलआईसी के शेयरों में बने हुए हैं वे अब भी नुकसान में हैं। वहीं, एक साल में एलआईसी के स्टॉक्स ने महज 5 फीसदी का रिटर्न दिया है।
जानकारों का मानना है कि एलआईसी की मार्केट में बेहतरीन लीडरशिप, नए प्रोडक्ट्स लॉन्च, बेहतर डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और डिजिटलीकरण कंपनी के भविष्य के विकास के लिए अच्छा संकेत है। इसलिए ब्रोकरेज हाउस ने एलआईसी के शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए 823 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। दरअसल एलआईसी ने आने वाले महीनों में 3 से 4 इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्‍च करने की तैयारी में है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मौजूदा वित्‍त वर्ष में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने का है। मौजूदा ट्रेंड के अनुसार, कंपनी के रिटेल बिजनेस में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है. इस वजह से यह लक्ष्‍य हासिल करना आसान नजर आ रहा है।

Related Articles