Uncategorized

जिन पर कृपा राम करें वो पत्थर भी तीर जाते हैं

राम नाम लिखित शिलाओ ने किया भोपाल के बड़े ताल पर भ्रमण

भोपाल । अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर भगवान श्री राम,हनुमान, नल, नील सहित वानर सेना की वेश भूषा में बच्चों ने भोपाल के बड़े ताल पर राम नाम की लिखित शिलाओं का भ्रमण करवाया ,इस अवसर पर आलोक शर्मा ने कहा जिन पर कृपा राम करे, वो पत्थर पर तीर जाते है इसी सत्य सार्थक करते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को राम के नाम महिमा से अवगत करवाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा हमारे आदर्श भगवान राम का नाम बहुत बलशाली है राम नाम के पत्थर तेर जाते है और मनुष्य राम नाम कीर्तन करने से भव सागर को पार कर लेता है।

Related Articles