Uncategorized

टॉवरो से बीबीयू 5 जी नेटवर्क कार्ड चोरी करने वाले गिरफ्तार, 10 बीबीयू 5 जी नेटवर्क कार्ड जब्त

भोपाल । थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम द्वारा रविवार को रिलांयस जियो कंपनी के टॉवरो से बीबीयू नेटवर्क कार्ड चोरी करने वाले शातिर चोरो को पकडने में सफलता प्राप्त की हैl साथ ही उनसे 10 बीबीयू कार्ड्स एंव अपराध मे युक्त आल्टो कार जब्त की है।

 
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक आल्टो कार में लडका बैंठा दिखा जो मोबाइल टॉवरो मे लगी डिवाइस सस्ते दांमो में बैंचनेएवं की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी स्टाफ व मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहूँच कर हिकमत उक्त संदेही को पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल शर्मा मधुसूदनगढ जिला गुना का रहने वाला वताया कि कार में अगली सीट पर बीबीयू कार्ड्स मिले । जिसे उसने अपने साथियो संजू अहिरवार ,महेन्द्र जोगी , सोनू चिडार ,राहुल सौंधिया निवासी गण मधुसूदनगढ के साथ मिलकर रिलायंस जियो टावर मे लगे बीबीयू कार्ड्स चोरी करना वताया तथा अपने साथियो के साथ मिलकर लगभग 7/8 बीबीयू कार्ड्स जावेद कबाडी निवासी करोंद भोपाल को 10/12 हजार रुपये मे बैंचना वताया कि मौके पर उक्त दो बीबीयू कार्ड्स जप्त कर गिर. किया गया जो बैरसिया व हबीबगंज भोपाल रेल्वे स्टेशन से अपने उक्त साथियो के साथ चोरी करना वताया तथा अपने मामा श्याम बाबू की कार से अपने उक्त साथियो के साथ भोपाल बैरसिया मंडीदीप आकर कार का इस्तेमाल कर चोरी करना वताया। राहुल शर्मा की निशादेही पर बीबीयू कार्ड्स खरीदने वाले कबाडी आरोपी जावेद खान पिता करोंद थाना निशातपुरा भोपाल एंव कबाडी रईसू लक्ष्मी टाकीज के पास भोपाल को पकडा जिनसे आरोपीयो से चोरी की बीबीयू कार्डस जप्त की गई आरोपी रईसू द्वारा दिल्ली मे सीलमपुरा कबाडा मार्केट में कुछ बीबीयू कार्ड्स बैंचना बताया जिसकी तस्दीक की गई आरोपी रईसू कबाडी से कुल 3 बीबीयू कार्ड्स पेश किया मुताविक जप्ती पत्र के जप्त किया गया तथा विवेचना के दौरान आरोपी राहुल शर्मा के साथी आरोपी संजू अहिरवार एंव आरोपी सोनू चिडार मधुसूदन गढ जिला गुना को दस्यताव कर दोनो से अलग अलग प्रकरण मे चोरी गये दो,दो 5 जी बीबीयू कार्ड्स जप्त किये गये आरोपियो द्वारा मिलकर 10/12 वीवीयू कार्डस रिलायंस जियो टावरो से चोरी कर कवाडियो को बैच दिया था जो कुल 10 बीबीयू कार्ड्स कीमती लगभग 30 लाख एंव अपराध मे युक्त आल्टो कार कीमती लगभग 5 लाख कुल मशरुका 35 लाख रुपये का बरामद किया गया है ।
आरोपियो के अन्य फरार साथियो की दस्तयावी के प्रयास किये जा रहे जिनसे अन्य अपराधो के सबंध मे पूछताछ की जा रही है जिससे बडे खुलासे की संभावना है । 
               
सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी अशोक मरावी ,निरी.दीपसिंह सेंगर ,उनि.कलीमउददीन ,सउनि राजेश जामलिया , सउनि गजराज सिंह,प्र.आर प्रतीक सिंह ,प्र.आर.अनिल तिवारी ,आर.जितेन्द्र चंदेल , आर.ऋषिकेश त्यागी , आर. शादाब खान , आर. महावीर सिह , म.आर.मनीषा राठौर ,म.आर.पूजा यादव

Related Articles