Uncategorized
एमडी ड्रग और गांजा सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर । नशेड़ियों और नशे के सौदागरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की तस्करी में लिप्त तीन लोगों को पकड़ा और उनके पास से एमडी ड्रग तथा गांजा जब्त किया है । पकड़े गए आरोपियों में मुजफ्फर शेख उर्फ समीर पिता अयूब निवासी काजी की चाल को 12 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पत्थर गोदाम से पकड़ा । वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने अन्नपूर्णा पुलिस के साथ आरोपी जाहिद खान और हसीना को पकड़ा। हसीना और जाहिद दोनों कन्नौद तहसील के ग्राम रायपुर के रहने वाले हैं । वे दशहरा मैदान के पास गांजा बेच रहे थे । उनके पास से गांजा भी जब्त किया गया।