Uncategorized

तीन दिवसीय कृषि और बागवानी एक्सपो शुरू

भोपाल । “अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं बागवानी प्रौद्योगिकी एक्सपो” का सातवां संस्करण मंगलवार को बिट्टन मार्केट, दशहरा मैदान में शुरू हुआ। लगभग 150 स्टॉल के इस एक्सपो का उद्घाटन मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया। वहीँ प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इस एक्सपो का दौरा कर विभिन्न स्टालों की जानकारी ली. इस तीन दिवसीय एक्सपो का समापन 29 दिसंबर को होगा। इसमें भाग लेने वाले संगठनों ने खेती की मशीनें, डेयरी उपकरण, ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कृषि और बागवानी पर सूचना कियोस्क, मृदा परीक्षण, नर्सरी आदि उत्पाद व सेवाओं को प्रदर्शित किया हैं। इस एक्सपो से किसानों, कृषि उत्पादकों, उद्यमियों और सरकारी अधिकारियों को लाभ होगा।

श्री पटेल ने अपने संबोधन में किसानों से कृषि को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए वैज्ञानिकों से बार-बार बातचीत करने के अलावा नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने का आग्रह किया।
भारती मीडिया एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली के एक्सपो निदेशक भरत बलियान ने कहा कि “खेती प्रबंधन के बदलते पैटर्न व उसमे आ रहे नवीन बदलावों को किसानों द्वारा अपनाए जाने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस एक्सपो का आयोजन किया गया है. यहाँ उन्हें नवीनतम तकनीकों वाले गैजेट्स, उपकरणों की जानकारी व प्रदर्शन देखने को मिलेगा.”
श्री भरत ने कहा, “हम लगभग 1,00,000 किसानों के एक्सपो में आने की उम्मीद कर रहे हैं”।
एक्सपो में अपने स्टॉल में शामिल होने वाले कुछ प्रमुख संस्थानों में आईसीएआर, डीबीटी, जल संसाधन विभाग मध्य प्रदेश, एमपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन, डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी एमपी, एनआरडीसी, कॉयर बोर्ड ऑफ इंडिया शामिल हैं। इसी प्रकार निजी कंपनियों में जैन इरिगेशन ओसवा उद्योग प्रा. Ltd., Perfura Technologies (India) Pvt Ltd., Aster Corporation, KRUSHITEK PVT. लिमिटेड, एच डी वायर्स प्राइवेट लिमिटेड, टाटा विरॉन, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, इंडो अमेरिका, अंबिका धातु प्राइवेट लिमिटेड, स्वरूप केमिकल्स, ग्रोविट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएसके भारत, एग्री प्लास्ट, वर्षा एंटरप्राइजेज, जनरल एरोनॉटिक्स प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड, एस्ट्रल पाइप्स लिमिटेड, बीकेटी टायर, दशमेश मेकेनिकल वर्क्स, ग्रीनलैंड इंडिया, हरनाम सिंह एंड संस, साधु सिंह कृषि उद्योग, शक्तिमान एग्रो, बीर एंड संस, आरएस डिस्ट्रीब्यूशन-स्वराज, ओमसत्य सॉल्यूशंस, मासूम एग्रो, एपोजी प्रिसिजन, कृषिटेक इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड, ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट्स लिमिटेड, जिवाग्रो, एग्रोनिको एफपीओ, जेन एग्रो, महत्वपूर्ण उद्यम, सीसीआईएफ, सोलर फेन्च कंट्रोल, बैंक ऑफ बड़ौदा, रूकार्ट, जड़ी बूटी, चकली, कैप्टन ट्रैक्टर, मंगल एग्रो इंडस्ट्रीज, मारुति वितरक, स्वराज ट्रैक्टर, रामगरिया एग्रो इंडस्ट्रीज, वसुंधरा एग्रो और दीपक फर्टिलाइजर।

Related Articles