Uncategorized

मुरादाबाद में तीन दिवसीय दिव्य दरबार का समापन

नगर अच्छा लगा, इसका नाम माधव नगर होना चाहिए: धीरेंद्र शास्त्री

मुरादाबाद,। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मुरादाबाद के सेक्टर 6 में तीन दिन का दिव्य दरबार लगा था। दरबार की समापिप्त पर वह मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि मुरादाबाद आकर अच्छा लगा, लेकिन मुरादाबाद का नाम अच्छा नहीं लगा। भारत में बहुत सी जगह के नाम बदले गए। इसी प्रकार मुरादाबाद का नाम माधव नगर कर देना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन विरोधी हैं उनकी ठठरी बंधनी चाहिए।
यूपी के मुरादाबाद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय दिव्य दरबार का बुधवार को समापन हुआ। समापन के बाद शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए शास्त्री सनातन का विरोध करने पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जो सनातन को डेंगू और मलेरिया कहते हैं उनकी ठठरी बंधनी चाहिए। कर्नाटक में हनुमान चालीसा बजाने वाले को जिन्होंने मारा है, वह सब सनातन विरोधी हैं। वह लोग सनातन के लिए यह जहर है, कैंसर हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगे कहा कि भारतवासी सभी प्रसन्न रहें, भारत हिंदू राष्ट्र बने। रामराज्य की स्थापना हो और भारत से जातिवाद का जहर मिट जाए। इसी मकसद को लेकर वह पूरे भारत की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद आकर बहुत अच्छा लगा. लेकिन मुरादाबाद का नाम अच्छा नहीं लगा. भारत में बहुत सी जगह के नाम बदले गए। इसी प्रकार मुरादाबाद का नाम माधव नगर कर देना चाहिए। जिसकी राशि एक ही रहेगी।
पत्रकारों ने उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर भी सवाल किया जिस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सबसे बड़ा काम तो यह कि सभी मतदाता वोट देने जरूर जाएं। यह उनका अधिकार है, राष्ट्र हित में सभी मतदाता अपना मतदान करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन हित में राम हित में राष्ट्र के लिए यह योगदान बहुत जरूरी है।

Related Articles