Uncategorized
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती का तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन 16 दिसम्बर से
अब तक 5600 से अधिक पंजीयन
– ईको फ्रेंडली होगा सम्मेलन
भोपाल । भोपाल स्थित श्री पाश्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक टी.टी. नगर भोपाल में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती का तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन दिनांक 16 दिसम्बर 2023 से 18 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन के प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि हमारा आयोजन विश्व प्रसिद्व अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय भोपाल है यह टोंग्या जी वाले परिचय सम्मेलन के नाम से विश्व प्रसिद्व है जो विगत 28 वर्षों से सफलता पूर्वक निरंतर नई-नई उंचाईयों को प्राप्त करते हुये आयोजित किया जाता है। श्री जैनाविन ने बताया कि भारत देश एवं विदेश के दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से इस टोंग्या जी वाले विश्व प्रसिद्व सम्मेलन में लगभग 5600 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। जिसमें व्यवसाय से जुड़े एवं इंजीनियर सहित सविल सर्विसेस के युवक युवतियों ने पंजीयन कराया है। अब तक 9 देशों क्रमश: यूएएस, कनाड़ा, यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, आयरलैंड, नार्वे एवं दुबई के लगभग 48 एनआरआई ने सम्मेलन में भावी जीवन साथ की तलाश हेतु पंजीयन कराया है। समाज के महामंत्री विनोद जैन ने बताया कि 20 युवा जो सिविल सर्विसेस में है उन्होंने भी जीवन साथी की तलाश हेतु अपना पंजीयन कराया है। इसमें परिचय सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग दस से पंद्रह हजार व्यक्तियों के आने की संभावना है।
-सम्मेलन में कुंडली मिलान की सुविधा
अध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या ने बताया कि सम्मेलन में कुंडली मिलान की सुविधा रखी गई है। सम्मेलन पूरी तरह ईको फ्रेंडली होगा। तांबे के लोटे पानी पीने के लिए, चाय के लिए कुल्हड़ और भोजन के लिये स्टील की थाली होंगी। सभी के लिए आवास व्यवस्था निशुल्क रखी गई है। इसके लिए संतोष कुमार जैन कुन्दन को भोजन शाला प्रभारी नियुक्त किया गया है। मंच व्यवस्था के लिए इन्जीनियर पंकज जैन महामंत्री और आगंतुकों के स्वागत के लिए चन्द्र कुमार जैन, सरस्वती को नियुक्त किया गया है। नरेन्द्र जी टोंग्या, इंजी.विनोद जी और राजीव जी राज के कुशल निर्देशन/ मार्गदर्शन में अखिल भारतीय जैन युवक युवती परिचय भोपाल के कार्यक्रम स्थल पर प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है।
– वर वधु परिचय स्मारिका होगी 2 किलो वजन वाली
प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि वर वधु परिचय स्मारिका रंगीन होगी और यह दो-दो किलो वजन की होगी। स्मारिका में प्रविष्टियां पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रिंट की जायेगी/ सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑन लाईन और ऑफ लाईन सुविधा दी गई है। स्मारिका के वितरण का कार्य सुनील कुमार जैन पटेल को सोंपा गया है।
इस अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष मनोहर लाल जैन टोंग्या, कोषाध्यक्ष पदम कुमार सेठी, कार्यालय अध्यक्ष प्रमोद जैन हिमांशु, – स्वागत अध्यक्ष चन्द्र कुमार जैन सरस्वती एवं विजय मोदी जैन, इन्जीनियर विनोद कुमार जैन, आदित्य मनयां-, इन्जीनियर पंकज जैन महामंत्री, सुनील कुमार जैन पटेल- संगठन मंत्री, प्रवक्ता सुनील जैन जैनाविन, चंद्र कुमार वनारसी, विजय मोदी, अनिल कुमार जैन-प्रधान संपादक, नरेन्द्र जैन टोंग्या- मुख्य संयोजक, रविन्द्र जैन पत्रकार- सूत्रधार सहित समाज अन्य पदाधिकारियों ने इस अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।