Uncategorized
भोजपुर शिव मंदिर प्रांगण में 18 फरवरी से तीन दिवसीय महादेव पर्व
भोपाल। महाशिवरात्रि के अवसर पर मप्र शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से रायसेन जिले के भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर प्रांगण में 18 फरवरी से 20 फरवरी तक तीन दिवसीय महादेव पर्व आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम 18 फरवरी को शाम 7 बजे शिव मंदिर प्रांगण भोजपुर में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी विशिष्ट होंगे तथा सांसद रमाकांत भार्गव एवं भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस तीन दिवसीय महादेव पर्व में 18 फरवरी से 20 फरवरी तक शाम 7 बजे से शिव मंदिर प्रांगण भोजपुर में लोक गायन, शिव केन्द्रित नृत्य नाटिका, भक्ति गायन तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।