Uncategorized

हर्ष फायरिंग मे तीन घायल

हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लिया झांसी रिफर

महोबा । उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के कबरई क्षेत्र मे कल रात एक विवाह समारोह मे हुयी हर्ष फायरिंग मे गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया की बम्होंरी काजी गाँव की घटना मे ग्राम प्रधान राम दयाल श्रीवास के पुत्र रविंद्र के विवाह के चलते कल मायना का कार्यक्रम था. जिसमे ग्रामीणों का भोज आयोजित किया गया था. बताया गया है की रिश्तेदारो एवं ग्रामनो के भोजन के बीच ग्राम प्रधान का भटेवरा निवासी एक रिश्तेदार वहा पहुंच गया. जिसने अपने साथ लिए अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग की. जिसकी चपेट मे आकर तीन ग्रामीण 48 वर्षीय हरिदास लिलवाही,30 वर्षीय पप्पू श्रीवास व् 37 वर्षीय देवीदीन श्रीवास घायल हो गए.इस घटना से मोके पर अफरातफरी मच गयी.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की गोली लगने से घायल हुए तीनो ग्रामीणों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. किन्तु उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया. घटना के बाद आरोपी मोके से भाग निकला. पुलिस ने प्रकरण मे मुकदमा पंजीकृत करके जांच -पड़ताल शुरू की है. उल्लेखनीय है की सूबे मे हर्ष फायरिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू है. किन्तु बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रो मे लगातार होने वाली इस प्रकार की घटनाये क़ानून ब्यवस्था का माखोल उड़ाती है.

Related Articles