भोपाल के तीन तस्कर यूपी से लेकर आये थे 600 से अधिक कछुए, डीआरआई ने दबोच लिया
भोपाल। प्रदेश में पहली बार तीन तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से 600 से अधिक कछुए बरामद किये गये है। आरोपी इन कछुओं को उत्तरप्रदेश के अलग-अलग शहरों से झोले में भरकर ट्रेन और बस से सफर करते हुए भोपाल पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम को इन कछुआ तस्करो के बारे में सूचना मिली थी। खबर मिलने पर इन तस्करों को पकड़ने के लिये जाल बिछाया गया। योजना के मुताबिक अधिकारियों ने काफी दूरी से ही तस्करो का पीछा करते हुए बसों में आम मुसाफिरो की तरह सफर किया। बताया गया है कि 21 फरवरी की सुबह बस के लालघाटी इलाके में आने के बाद डीआरआई टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को कछुओं सहित गिरफ्तार कर लिया। तस्करो की पहचान उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी फरहान अहमद, जमीर अहमद और भोपाल के करोंद इलाके में रहने वाले शकील अहमद के रुप में की गई है। अफसरो के मुताबिक आरोपियो द्वारा इंडियन टेंट टर्टल व रेड क्राउंड रूफ्ड टर्टल की तस्करी की जा रही थी, जो छोटे आकार के थे। इन्हें झोलों में एक के उपर एक भरा गया था, इनमें कई कछुओ की मौत तक हो गई। डीआरआई ने तस्कर व कछुओं को पकडकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया था। बाद में इन कछुओं को कोर्ट में पेश किया गया, जिन्हें अदालत के निर्देश पर यूपी की गोमती नदी में छुड़वाया गया है। सूत्रो के अनुसार तस्करी के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। जिसके चलते वन विभाग आला अधिकारियों की अनुमति मिलने पर आगे की जॉच स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) से कराई जा सकती है।