शराब पार्टी के दौरान दोस्त को तीन युवको ने पीटा, निर्वस्त्र किया, चाकू मारा
भोपाल । चूना भट्टी थाना इलाके में शराब पार्टी के दौरान तीन युवकों ने अपने साथी के साथ जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोपियो ने उसके कपड़े उताकर कर उसे नंगा कर दिया उस पर चाकू से भी वार किया गया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार शाहपुरा स्थित बावडिया कला में रहने वाले फरियादी अमन सक्सेना (32) ने अपनी शिकायत में बताया कि है वह बैंगलुरु में प्रायवेट जॉब करता है। इन दिनो वह भोपाल आया हुआ है। बीती 18-19 जनवरी की रात उसके दोस्त लोकेश मेहरा ने फोन कर पार्टी में शामिल होने के लिये अपने घर बुलाया था। अमन उसके पास पहुंचा और पार्टी में शामिल हो गया। उस पार्टी में आरोपी डेविड, आकाश और सिद्धू भी मौजूद थे। रात करीब एक बजे अमन का दोस्त लोकेश चला गया उसके जाने के बाद तीनो ने फरियादी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। जब उसने उनका विरोध किया तब आरोपियो ने नशे की हालत में पहले तो उसे कमरे में बंद कर जमकर पीटा और फिर उसके कपड़े उतारकर निर्वस्त्र कर दिया गया। इसके बाद उस के पैर पर चाकू से वार कर दिया। उसकी जांघ के पास गहरा घाव हो गया। उनके चुगंल से जैसै-तैसै छुटकर वह थाने पहुंचा जहॉ पुलिस ने जेपी अस्पताल में उसका मेडिकल कराने के बाद आरोपियो के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट, धारदार हथियार से हमला करने सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।