Uncategorized

जेल के अंदर रहकर भी मुझे परेशान कर रहा ठग सुकेश चंद्रशेखर : जैकलीन

पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जैकलीन ने की शिकायत

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। जैकलीन फर्नांडिस का नाम कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ रहा है, इसकारण वह कानूनी पचड़े में फंसे हुईं हैं। बीते दिनों ही ईडी ने कहा था कि जैकलीन सुकेश की 200 करोड़ की ठगी में बराबर की हिस्सेदार थीं।
इन दावों के बीच जैकलीन फर्नांडिस ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जैकलीन का दावा है कि जेल में रहने के बावजूद सुकेश उन्हें लगातार परेशान कर कर धमकी दे रहा है। वह लगातर जैकलीन को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं बयां करते रहते हैं। इससे परेशान होकर अभिनेत्री ने शिकायत की है।
रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन ने हाल ही में पुलिस कमिश्नर अरोड़ा को एक पत्र लिखा है। उन्होंने गवाह की सुरक्षा में सिस्टम की तरफ से विफलता पर भी चिंता जाहिर की है। जैकलीन ने पुलिस कमिश्नर से उनकी सुरक्षा के लिए फौरन कार्रवाई करने की मांग की है। जैकलीन ने कहा कि वह भी एक जिम्मेदार नागरिक हैं, लेकिन वह अभी इसतरह के मामले में उलझी हुई हैं, जिसके परिणाम उनके भविष्य पर बुरा पड़ेगा। जैकलीन ने दावा किया कि उन्हें सुकेश जेल के अंदर से बैठकर परेशान कर रहा है। मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और धमकी भी दे रहा है। वह नहीं जानती कि जेल के अंदर से उस इसतरह से संचार करने का मौका कैसे मिल रहा है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता से एक्शन लेना चाहिए। शिकायत में जैकलीन ने न्यूजपेपर की तीन कटिंग भी अटैच की हैं जो दिसंबर, 2023 में प्रकाशित हुए थे। जैकलीन ने कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है, इसकारण मामले की जल्द से जल्द जांच शुरू की जाए।

Related Articles