Uncategorized

पोषण ट्रेकर एप पर प्रविष्टि की समय – सीमा निर्धारित

भोपाल । पोषण ट्रेकर एप में प्रविष्टि समय सीमा में सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। जीओआई द्वारा बीपीएल गेहूं, फोर्टीफाइड चावल, टीएचआर , एचसीएम आदि का बजट-अंश पोषण ट्रेकर एप की प्रविष्टियों के आधार पर ही राज्य को उपलब्ध कराया जाएगा ।
     राज्य द्वारा जिलों को पोषण ट्रेकर एप की प्रविष्टियों के आधार पर SNP, आइसीडीएस, एनएनएम का बजट दिया जाएगा। PTA में कम प्रविष्टि होने से जिलों को पर्याप्त गेहूं-चावल एवं आवंटन उपलब्ध नहीं हो सकेगा जिससे अत्यधिक जटिलताएं पैदा होंगी।
पोषण ट्रेकर ऐप में प्रविष्टियों पर फोकस्ड एप्रोच की आवश्यकता है। संबंधितों को हर रोज पोषण ट्रैकर एप की प्रविष्टियों की समीक्षा अनिवार्य रूप से करने के लिया किया गया है।

Related Articles