Uncategorized
रिक्शा से चोरी कर ले जा रहा था लोहे का गेट यातायात पुलिस ने पकड़ा
इंदौर बंगाली चौराहे पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस के जवानों ने कल एक चोर को पकडा । चोर अपनी ऑटो पर लोहे का गेट चोरी कर ले जा रहा था। जवानों ने पकड़ा और तिलक नगर थाना के सुपुर्द किया। यातायात टीम को सूचना मिली थी कि शकुंतला अस्पताल के पास एक व्यक्ति लोहे का गेट चोरी करके ले जा रहा है। आरक्षक गुलाम रब्बानी, रामचंद्र प्रजापति और जितेंद्र कोठे मौके पर गए और देखा तो शाहिद अली ग्रीन पार्क के आगे खजराना की ओर राजकुमार जैन, तिलक नगर का लोहे का गेट चोरी कर भाग रहा था। उसने गेट को अपने रिक्शा पर रख लिया था। आरक्षकों ने ऑटो सहित शख्स को पकड़कर तिलक नगर थाना को सुपुर्द किया। इससे पहले हाल ही में रेडिसन चौराहे पर भी एक मामले में यातायात पुलिस की सतर्कता से मेट्रो कंपनी के जैक चोरी होने से बचाया गया था।