Uncategorized

मरीज की जान बचाने दौड़ रही एम्ब्युलैंस का ट्रैफिक पुलिस ने काटा ऑवर स्पीड का चालान

ड्राइवर सूरत पुलिस आयुक्त की कचहरी पंहुचा

सूरत ।| सड़कों पर अंधाधुंध दौड़ते वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने ऑवर स्पीड के चालान काटने की शुरुआत की है| हांलाकि आपात सेवा से जुड़े वाहनों पर ऑवर स्पीड का नियम लागू नहीं होता, इसके बावजूद एम्ब्युलैंस का ऑवर स्पीड का चालान काटने की घटना सामने आई है| चालान मिलने के बाद एम्ब्युलैंस का ड्राइवर ने पुलिस आयुक्त कचहरी में लिखित शिकायत की है| घटना सूरत की है, जहां ड्राइवर के खिलाफ ऑवर स्पीड में एम्ब्युलैंस चलाने का चालान काटा गया है| सूरत में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है| सूरत के अलग अलग इलाकों में लगे कैमरों के जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई चालान जारी कर जुर्माना वसूला जाता है| ऐसे में सूरत पुलिस आयुक्त कचहरी ई चालान लेकर पहुंचे एम्ब्युलैंस के ड्राइवर की बात सुनकर सभी चौंक उठे| किसी मरीज की जान बचाने के लिए सड़कों पर भागती एम्ब्युलैंस के लिए कोई स्पीड लिमिट नहीं होती| इसके बावजूद एम्ब्युलैंस के ड्राइवर का चालान काट दिया गया| ड्राइवर को चालान के बारे में तब पता चला जब वह आरटीओ में अपनी गाड़ी के फिटनेस टेस्ट के लिए गया था| जहां उसे पता चला कि उसके खिलाफ ऑवर स्पीड को लेकर रु. 2000 का चालान काटा गया है| जिसके बाद एम्ब्युलैंस का ड्राइवर सूरत पुलिस आयुक्त की कचहरी पहुंच गया और लिखित में शिकायत कर दी|

Related Articles