Uncategorized
फिल्म शैतान का ट्रेलर आया सामने
ट्रेलर देखकर जनता का मुंह रह गया खुला
मुंबई । फिल्म शैतान का ट्रेलर सामने आया। फिल्म का सुपरनेचुरल थ्रिलर का ट्रेलर देखकर ही जनता का मुंह खुला रह गया है। फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका प्रमुख भूमिका में है। अजय और ज्योतिका तो अपनी रेपुटेशन के हिसाब से फिल्म में बेहतरीन नजर आ ही रहे हैं, मगर फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे आर माधवन को देखकर तो जनता हैरान ही रह गई। तनु वेड्स मनु फिल्म के स्वीट-सुशील शर्मा जी के रोल से आज भी जनता को याद रहने वाले माधवन, शैतान में भयानक नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से ही उनके काम की खूब तारीफ होने लगी है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर माधवन ने बताया कि उनकी पत्नी का ये ट्रेलर देखने के बाद क्या रिएक्शन था। माधवन ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें अलग नजरों से देखना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, माधवन ने ट्रेलर लॉन्च पर शैतान के लुक पर अपनी वाइफ का रिएक्शन बताया। उन्होंने हंसते हुए कहा, मुझे एकदम सही से याद है कि जब मैंने उन्हें ये ट्रेलर और पिक्चर दिखाई, वो मुझे पूरी तरह एक अलग नजर से देखने लगीं। आज उन्होंने कहा कि मैं उनसे थोड़ा दूर रहकर बात करूं, तो मुझे लगता है कि इस फिल्म ने काफी हद तक मेरी पर्सनल लाइफ पर असर डाला है। माधवन ने कहा कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि मेकर्स शैतान की कहानी में हॉरर एलिमेंट्स को इस लेवल पर ले जाएंगे।
उन्होंने बताया, जब मैंने फिल्म करने का फैसला किया था, मैंने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि हम किस लेवल पर जाने वाले हैं, ना मैंने ये सोचा था कि हम जनता को किस लेवल तक डराने वाले हैं। माधवन ने आगे बताया, मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं इस लेवल तक खुद को पुश कर सकता हूं। ना ही मुझे ये उम्मीद थी कि मैं कभी कुछ ऐसा करूंगा जिसकी वजह से लोग रियल लाइफ में भी मेरे करीब आने से डरेंगे। अजय ने इस साल की शुरुआत में शैतान अनाउंस की थी। फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ वो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। 1997 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली ज्योतिका 25 साल बाद हिंदी फिल्म में काम करने जा रही हैं।