Uncategorized

जल जीवन मिशन का संचालन स्व-सहायता समूहों को हस्तांतरण करें : भयड़िया

स्व-सहायता समूहों से गेहूं उपार्जन का कार्य कराने के निर्देश
भोपाल । संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने कमिश्नर कार्यालय में बैठक में हर घर नल जल योजना का रेंडम निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में नलों में प्लास्टिक टोटी के स्थान पर जीआई टैग की टोटी लगाई जाए। श्री मालसिंह ने कहा कि केवल आंकडे के आधार नहीं कार्य हकीकत में होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।
उपार्जन स्व-सहायता समूहों से कराएं
 संभागायुक्त ने मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए गेहूं उपार्जन का कार्य भी समूहों के द्वारा कराया जाए। उन्होंने कहा कि पहले हर जिले में 10-10 केन्द्रों का गेहूं उपार्जन का कार्य समूहों के द्वारा कराया जाए। 
नल – जल योजनाएं भी समूह को दें
 संभागायुक्त ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में ग्रामीण नल जल योजना के संचालन एवं संधारण के लिए समूहों को ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक माडयूल तैयार किया जाए। श्री भयड़िया ने कहा कि जिस ग्राम में नल जल योजना का संचालन समूहों द्वारा अच्छे से किया जा रहा है वहाँ जाकर उनके कार्यकलापों को देखा जाए और उसी तरह ट्रेनिंग के माध्यम से सभी समूहों को प्रशिक्षण दिया जाए। श्री मालसिंह ने कहा कि नल जल योजना का फीडबैक भी इन स्व-सहायता समूहों से आपको प्राप्त होगा और तकनीकी जानकारी भी समूहों से प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने योजनाओं को स्व-सहायता के द्वारा शत-प्रतिशत संचालन कराने के निर्देश दिए। 
 संभागायुक्त श्री मालसिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए समूह को सशक्त करना होगा जिससे गांव की दशा दिशा बदलेंगी। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं समर्पित होकर कार्य करती है जिससे योजना में पारदर्शिता रहेगी। श्री मालसिंह ने मध्यप्रदेश जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्वालिटी और समय-सीमा में कार्य करें। श्री भयड़िया ने पीएचई के अधिकारियों से कहा कि नल जल योजना में भोपाल संभाग एवरेज कार्य कर रहा है अब इसे प्रदेश में एक दो तीन नंबर पर लाने का प्रयास करें और इसके लिए लक्ष्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। 
 संभागायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के रेंडम निरीक्षण करने के लिए मैं भी संभाग स्तर पर भ्रमण करूंगा जिससे वस्तु स्थिति ज्ञात होगी। उन्होंने कहा कि जिस जिले में नल जल योजना में कमी पाएगी वहाँ के संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा के दौरान संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने अधिकारियों को प्रतिस्पर्धा और लगन से कार्य करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदर्शन कुमार सोनी, पीएचई, जल निगम, मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल संभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles