Uncategorized

ट्रक ड्रायवर फूफा ने युवती का अपहरण कर डेढ़ महीने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

भोपाल। नजीराबाद थाना पुलिस ने इलाके में रहने वाली युवती की शिकायत पर उसके फूफा के खिलाफ अपहरण कर डेढ़ महीने तक एक कमरे में बंधक बंधक बनाकर रखते कई बार ज्यादती किये जाने का मामला कायम किया है। आरोपी फूफा के चुंगल से मौका पाकर युवती भाग निकली और घर पहुंचकर परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।

थाना पुलिस के अनुसार नजीराबाद इलाके के एक गांव में रहने वाली 23 वर्षीय युवती के परिवार वालो ने बीती 26 फरवरी को उसके संदिग्ध हालत में गायब हो जाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। करीब डेढ़ महीने तक उसकी कोई जानकारी नहीं लगी। तीन दिन पहले लापता युवती अचानक घर पहुंच गई। परिवार वालो ने जब उससे गायब होने के बारे पूछताद की तब उसने आरोपी फूफा की सारी करतूत बता दी। इसके बाद थाने पहुंची पीड़ीता ने अपनी शिकायत मे बताया कि उसके पिता की बहन का पति यानी फूफा पवन बंसकार का उसके घर में आना-जाना लगा रहता था। फूफा ट्रक ड्रायवर है। वह मूल रुप से राजगढ़ जिले का रहने वाला है, और काम के चलते ट्रक लेकर देश व प्रदेश के अलग-अलग शहरो में जाता रहता है। इस बीच वह कहीं से भी आने-जाने के दौरान वह युवती के घर ही रुकता था। रिश्ते में फूफा लगने के कारण युवती उसके खाने-पीने सहित रहने की अन्य व्यवस्था करती थी। इसके चलते उनके बीच अच्छे संबंध हो गए थे। आरोप है की इसी दौरान फूफा ने उसे डरा-धमकाया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 26 फरवरी को फूफा उसे डरा-धमका कर उसका अपहरण कर अपने साथ कोटा लेकर चला गया। वहॉ उसने पीड़ीता को किराए के कमरे पर रखते हुए लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। करीब डेढ़ महीने तक आरोपी उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। तीन दिन पहले मौका मिलने पर युवती वहॉ से भागकर बस में बैठकर अपने गांव वापस आ गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी फूफा पवन के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म की धाराओं के मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related Articles