Uncategorized

80 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त

राजगढ़ ।  रविवार को देर रात्रि में राजगढ़ जिले की माचलपुर पुलिस ने राजस्थान सीमा पर स्थित गोघटपुर चैक पोस्ट पर 80 लाख से अधिक की शराब व एक ट्रक को जप्त किया है, वहीं एक आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। अवैध शराब को ट्रक के भूसे के कट्टे में भरकर लाया रहा था।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में खपाने के लिये बड़ी मात्रा में अवैध शराब राजस्थान होते हुए इन्दौर की ओर ले जाई जा रही है। जिसकी सूचना पर राजगढ़ एसपी धर्मराज मीणा व एडीशनल एसपी मनकामनाप्रसाद व खिलचीपुर एसडीओपी आनन्द राय के निर्देशन में टीम गठित की गई और माचलपुर थाने में पदस्थ एसआई विवेक शर्मा को टीम के साथ रवाना किया।  पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर राजस्थान सीमा पर स्थित गोघटपुर चेकपोस्ट पर  ट्रक क्रमांक NL-01-K9864 को रोका ।
पुलिस ने देखा तो ट्रक में पीछे व ऊपर चाँवल के कट्टों में भूसा भरा हुआ था। पुलिस ने जब कुछ भूसे के कट्टों को हटवाया, तो देखा कि उसमें बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी, जिसे वैल्डिंग करके पैक किया हुआ था। पुलिस ने मौके पर लोहे काटने वाले कटर की मदद से शराब को ट्रक में से निकलवाया। पुलिस ने 670 पेटी इंपेक्ट ब्लू ब्राण्ड की शराब की जप्त की, जो कि 5945 लीटर के लगभग पाई गई। जिसकी कीमत 80 लाख के करीब बताई जा रही है।
माचलपुर पुलिस ने थाने में अपराध क्रमांक 356/23, धारा 34(2) एक्साइज एक्ट के अंर्तगत दर्ज किया है और 1 आरोपी ट्रक ड्रायवर लक्ष पिता सतीश शर्मा, उम्र-20 वर्ष, निवासी-बसड़ा, थाना सलामखां, जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

Related Articles