Uncategorized

ट्विंकल खन्ना ने 50 की उम्र में हासिल की मास्टर्स की डिग्री

मुंबई । ‎फिल्म एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने 50 की उम्र में मास्टर्स की डिग्री हा‎सिल की है। उन्होंने यह ‎डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से प्राप्त की है। हालां‎कि हम सब बचपन से सुनते आए हैं की पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती और इस बात को एक बार फिर एक्टर और राइटर ट्विंकल खन्ना ने सच सा‎बित कर दिया है। 50 साल की उम्र में मास्टर्स डिग्री हासिल करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर किये हैं जिसमें ट्विंकल ने लिखा, ‘और यह रहा ग्रेजुएशन डे। गोल्डस्मिथ्स में मेरा पहला दिन ऐसा लगता है जैसे कल या कई साल पहले की बात हो। एक धूप वाला दिन, एक सुंदर साड़ी और मेरे साथ मेरा परिवार इस दिन को जितना मैंने कभी सोचा था उससे भी अधिक परिपूर्ण बना देता है। एक ऐसा चरण आता है जब बढ़ने का सबसे आसान तरीका क्षैतिज रूप से होता है, लेकिन हमें असंख्य अन्य तरीकों से बढ़ने के लिए खुद को प्रेरित करना पड़ता है।’

अक्षय कुमान ने भी सोशल मीडिया पर ट्विंकल के साथ उनके ग्रेजुएशन डे की एक तस्वीर पोस्ट की। ग्रेजुएशन गाउन और टोपी के साथ हरे रंग की साड़ी में। अभिनेता ने लिखा, दो साल पहले जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहती हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या आपका यही मतलब था। लेकिन जिस दिन मैंने आपको इतनी मेहनत करते और घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ एक पूर्ण छात्र जीवन को मैनेज करते हुए देखा, मुझे पता चला कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी की है। आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर, मैं यह भी चाहता हूं कि मैंने थोड़ी और पढाई की होती ताकि मुझे इतने शब्द मिल सकें कि मैं तुम्हें बता सकूं कि तुम मुझे कितना गर्व महसूस कराती हो, टीना। बधाई हो और मेरा सारा प्यार।
एक्टर और राइटर ट्विंकल खन्ना ने फिक्शन राइटिंग में ये कोर्स पूरा किया। उनका ये कोर्स अक्टूबर 2023 में ही पूरा हो गया था। मगर 16 जनवरी, 2024 को कॉन्वोकेशन सेरेमनी हुई, जहां सभी छात्रों को डिग्री दी गई। इस मौके पर ट्विंकल को बधाई देते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर सुंदर पोस्ट किया है।

Related Articles