Uncategorized

3 किलो 248 ग्राम गांजा सहित दो कथित आरोपी गिरफ्तार-एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

कोरबा ।  जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीले पदार्थ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में दर्री पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली की प्रगति नगर निवासी एक युवती अपने एक साथी के साथ अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने घर में रखकर बिक्री करती हैं कि सूचना पर थाना दर्री प्रभारी निरीक्षक चमन सिंहा एवं सायवर सेल प्रभारी कोरबा सउनि अजय सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर मुखबीर के बताये अनुसार प्रगति नगर दुर्गा मंदिर के पास घर को घेराबंदी कर छानबीन करने पर 03 किलो 248 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। दोनों के विरुद्ध धारा-20 बी एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही की गयी हैं। उनको विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles