Uncategorized

दो बाइक सवारों ने नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह पर दागीं गोलियां,मौत

ऊधमसिंह नगर । डेरे पर बैठे नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। डेरा प्रमुख को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली की 6.15- 6.30 बजे के बीच दो नकाबपोश बदमाशों ने नानकमत्ता गुरूद्वारे में प्रवेश किया और प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। उन्होंने तुरंत खटीमा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। यह बहुत ही गंभीर घटना है और मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। एसएसपी मौके पर हैं, डीआईजी भी पहुंचे हैं। वे मौके पर मुआयना कर हालात का जायजा लेंगे। वारदात की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गयी है, जिसमें एसटीएफ और लोकल पुलिस के अधिकारी शामिल हैं।डीजीपी ने बताया कि हम न केवल हत्यारों की गिरफ्तारी करेंगे बल्कि इस हत्या के पीछे अगर कोई बड़ी साजिश है तो उसका भी खुलासा किया जाएगा। हमने केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी मामले इनपुट साझा करने को कहा है।

Related Articles