Uncategorized

चाय-नाश्ते की दुकान में दो सिलेंडर फटे, दुकान संचालक समेत पांच लोग झुलसे

सभी अस्पताल में भर्ती, लाइव वीडियो आया सामने

कटनी । कटनी के विलायत कला ग्राम में मनोज यादव की चाय-नाश्ते की दुकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस भीषण हादसे में एक साथ दो सिलेंडर फटे और आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगी। बताया जा रहा है कि दुकान के ही एक अन्य कमरे में तीन और सिलेंडर रखे हुए थे।
शुक्रवार की शाम को बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकला गांव में एक चाय-नाश्ते की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया। एक के बाद एक दो सिलेंडर फटे और उसमें दुकान संचालक सहित उसका भाई झुलस गया, जबकि नजदीक खड़े तीन लोगों को भी चोटें आई हैं। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए बड़वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया और दुकान संचालक व उसके भाई को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हादसे में एक साथ दो सिलेंडर फटे और आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगी।
बताया जाता है कि दुकान के ही एक अन्य कमरे में तीन और सिलेंडर रखे हुए थे। हालांकि, आस पास के लोगे ने तत्परता दिखते हुए तीनों सिलेंडरों को बाहर निकाला और आग पर काबू पा लिया।
हादसे के बाद वह चीख-पुकार मच गई। वह मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही बड़वारा पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच करेगी और आग लगने की कारण पता लगाएगी। फटने वाला गैस सिलेंडर घरेलू कनेक्शन का था या कमर्शियल यह भी जांच का विषय है?

Related Articles