Uncategorized

बाबूलाल गौर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शुभारंभ

भोपाल । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मैपकास्ट के सहयोग से दिनांक 27 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संजय जैन के द्वारा किया गया। इस वर्ष यह विज्ञान दिवस “विकसित भारत के लिए इंडीजीनस टेक्नोलॉजी “की थीम पर आधारित है । आज महाविद्यालय में विज्ञान आधारित रंगोली , फैंसी ड्रेस एवं बेकार से साकार प्रतियोगिताये आयोजित की गई। फैंसी ड्रेस कंपटीशन में विद्यार्थियों द्वारा शकुंतला देवी,आनंदीबाई जोशी, कैलकुलेटर आदि का प्रदर्शन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पायल ठाकुर , द्वितीय तुषार पांडे तृतीय रितिका राजपूत। बेकार से साकार प्रतियोगिता जिसमें छात्र छात्राओं ने अनुपयोगी वस्तु का उपयोग कर सकारात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन किया इसने प्रथम रही संगीता सरकार , स्वीटी अहिरवार एवं तृतीय स्थान पर रही श्रिया विश्वकर्मा। रंगोली प्रतियोगिता में पादप कोशिका , तंत्रिका कोशिका, मस्तिष्क ,स्वच्छ वातावरण , विज्ञान की उपयोगिता आदि संरचना बनायी। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदिति प्रसाद , द्वितीय संगीता सरकार एवं तृतीय प्रियंका सेन ने प्राप्त किया। विज्ञान के समस्त प्राध्यापकों की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles