Uncategorized

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कौशल उन्नयन कार्यशाला का शुभारंभ

भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सेवारत पत्रकारों के लिए कौशल उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी एवं अध्यक्ष, स्टेट प्रेस क्लब इंदौर  प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया । विश्वविद्यालय के माखनपुरम बिशनखेड़ी स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों एवं पत्रकारिता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, कम्यूि टर के साथ ही मीडिया में शोध कार्य भी होता है। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खारीवाल ने पूर्व एवं वर्तमान दौर की पत्रकारिता की बात की । उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को स्वयं को अपग्रेड करना जरुरी है । श्री खारीवाल ने कार्यशाला में आए पत्रकारों से कहा कि वे इस दो दिवसीय वर्कशॉप से बहुत कुछ सीखकर जाएं । उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार ये सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ आता है तो ये यथार्थ नहीं है। श्री खारीवाल ने कहा कि हम सदा सीखते रहते हैं ।प्रथम दिन चार तकनीकी सत्र हुए, जिसमें सोशल मीडिया: जर्निलिस्टिक एप्रोज विषय पर प्रभातेश त्रिपाठी, फैक्स चैकिंग : न्यूज एंड स्टोरीज विषय पर डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, एआई फॉर जर्नलिस्ट विषय पर श्री आशीष साहू, एवं कम्युनिटी रेडियो में अवसर विषय पर निदेशक रेडियो कर्मवीर डॉ. आशीष जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निदेशक प्रशिक्षण डॉ. जया सुरजानी ने किया ।

Related Articles