Uncategorized

दो दोस्त बदनाम करने की धमकी देकर कर रहे थे, विवाहिता का रेप

भोपाल । निशातपुरा पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर दो परिचित युवकों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोप है की मोहल्ले में रहने वाले एक परिचित युवक ने पहलते तो विवाहिता को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे बदनामी करने की धमकी देकर लगतार उसका शारीरिक शोषण करने लगा। बाद में जब आरोपी के अन्य दोस्त से महिला की पहचान हुई तब उसने भी विवाहिता को बदनाम करने की धमकी देकर ज्यादती करनी शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार इलाके की एक कॉलोनी में परिवार सहित रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने शिकायत करते हुए बताया की वह उसके मोहल्ले में आमीर नाम का युवक रहता है। एक ही मोहल्ले में रहने के कारण बीते करीब चार सालो से उनके बीच जान पहचान थी। बीते साल अक्टूबर 2022 में आमिर एक दिन महिला के घर आ धमका और उसे अकेला पाकर बंधक बनाते हुए जर्बदस्ती उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद बदनामी का डर दिखाकर वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। महिला ने आगे बताया की इसी दौरान उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिये आरोपी आमीर के विदिशा में रहने वाले दोस्त जुनैद से भी हो गई थी। जुनैद को जब आमीर और महिला के संबंधों के बारे में जानकारी लगी तब जुनैद ने सोशल मीडिया के जरिए होने वाली बातचीत के दौरान आमिर और उसके रिश्ते की बात सब को बताने सहित उसके परिवार को बदनाम किये जाने की धमकी देकर उसे मिलने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनो की हरकतो से तंग आकर आखिरकार पीड़ीता थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर पुलिस आमीर और जुनैद के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles